यह जातक क्रोधी, आक्रामक एवं साहसी होते हैं। इनका शरीर आकर्षित होता है एवं शरीर पर कई तिल होते हैं। यदि मंगल ऊंचे स्थान में बैठा है तो जातक का निजी जीवन नर्क के समान होता है। इनके साथ किसी दुर्घटना की संभावना रहती है एवं सेक्स क्रियाओं में अधिक लिप्त रहने के कारण इनमें ऊर्जा की कमी रहती है।