Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeMars

मंगल

आकाश में स्थित नौ ग्रहों में से मंगल ग्रह एक क्रूर ग्रह है जो कि रंग में तांबे की तरह लाल दिखाई देता है। मंगलवार को किए गए उपाय मंगल की पीड़ा को कम करते हैं। वहीं इसकी क्रूर नजर के दोष को कम करते हैं। मंगल के कुप्रभाव को कम करने के लिए निम्‍न मंत्र -:

वैदिक मंत्र:

"ऊँ अग्निमूर्धादिव: ककुत्पति: पृथिव्यअयम। अपा रेता सिजिन्नवति ।"

गायत्री मंत्र

ऊँ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात

बीज मंत्र

ॐ ॐ अंगारकाय नम:।

तांत्रिक मंत्र

ऊँ हां हंस: खं ख:

ऊँ हूं श्रीं मंगलाय नम:

ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

मंगल की शांति के उपाय :
  • लाल पुष्पों को जल में प्रवाहित करें।
  • मंगलवार को गुड़ व मसूर की दाल का सेवन जरूर करें एवं रेवडियां पानी में विसर्जित करें।
  • आटे के पेड़े में गुड व चीनी मिलाकर गाय को खिलायें और मीठी रोटियों का दान करें।
  • ताँबे के तार में डाले गये रूद्राक्ष की माला धारण करें तथा मंगलवार को शिवलिंग पर जल चढ़ावें।
  • भगवान शिव या हनुमान जी के नित्य दर्शन करें और हनुमान चालीसा या महामृत्युन्जय मंत्र की रोजाना कम से कम एक माला का जाप करे। हनुमान जी के मन्दिर में दीपदान करें तथा बजरंग बाण का प्रत्येक मंगलवार को पाठ करे।
  • शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से 21 या 45 मंगलवार तक अथवा पूरे वर्ष मंगलवार का व्रत करें। गुड़ का बना हलवा भोग लगाने व प्रसाद बाँटने के काम में लाये और सांयकाल को वही प्रसाद ग्रहण करें।
  • जिस मंगलवार को व्रत करें उस दिन बिना नमक का भोजन एक बार विधिवत मंगल की पूजा अर्चना कर ग्रहण करें।
 
मंगल का बारह घरों पर प्रभाव
 
रत्‍न

मंगल ग्रह का रत्न, मूंगा है। मंगल क्रूर होने, नीच स्थान में होने या फिर फलदायी होने पर उसके बुरे फल से बचाव हेतु मूंगा धारण करना चाहिए। यदि इसे खरीदा जाना किसी के लिए संभव न हो तो वह संग मूंगी, लाल तामड़ा, लाल जेस्पर, कहरूवा (अम्बूर) अथवा विद्रुम मणि धारण कर सकते हैं।

 
DMCA.com Protection Status