कुंभ राशि का ग्रह शनि है। इस राशि का शुभ रत्न नीलम है। शनि के सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने के लिए नीलम रत्न धारण किया जाता है।
नीलम के स्थान पर इसका उपरत्न एमथिस्ट पहना जा सकता है।
ध्यान रहे, शनि लग्न के जातकों के लिए पीला पुखराज नुकसानदायक हो सकता है।