कुंभ राशि वाले बच्चे हर तरह के काम को करने के लिए लालायित रहते हैं। ये बच्चे बुद्धिमान और चालाक होते हैं। इन्हें बुरी आदतें बहुत जल्दी लग जाती हैं। इसलिए इस राशि के बच्चों को माता-पिता के अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। लापरवाही होने पर से बुरी संगत में पड़ जाते हैं।
इस राशि के बच्चे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें तो अच्छा होगा अथवा इनके माता-पिता को भी इन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए। ये बच्चे खेल, कला, संगीत, नृत्य और नाटक के क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं अथवा इन्हें इन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते रहें।
ये बच्चे सोशल लाइफ में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाना इन्हें अच्छा लगता है। इन बच्चों का थोड़ा-बहुत जिद्दी और तार्किक स्वभाव होता है। इनका ह्रदय अत्यंतक कोमल और मासूम होता है। दूसरी राशियों के बच्चों के मुकाबले कुंभ राशि वाले बच्चे ज्यादा जल्दी बिगड़ जाते हैं। माता-पिता को इन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ये बच्चे अपनी चालाकी से दूसरों से अपनी बातें मनवा लेते हैं।