कुंभ राशि वाले बॉस अनुशासन में रहना पसंद करते हैं। जीवन में संघर्ष से सफल होना ही इनका लक्ष्य होता है। अंदर से भावुक और उदार प्रवृत्ति के ये बॉस बाहर से कठोर होने का दिखावा करते हैं। दोस्तों के साथ अपने दिल की बात खुलकर करना इनके स्वभाव में होता है।
इस राशि वाले बॉस न तो निर्णय लेना पसंद करते हैं और न ही दूसरों को ऑडर्स देना इन्हें अच्छा लगता है। यदि यह व्यक्ति किसी ऐसे पद पर हों जहां इन्हें निर्णय और कमांड जैसे दोनों काम करने पड़े तो इनका तरीका काफी अलग होता है।
ये बॉस एकदम से चीजें या बातें भूल जाते हैं यहां तक कि आपको लगेगा कि वह किसी सनकी की तरह व्यवहार कर रहे हैं लेकिन यह ज्ञानी होते हैं। इस राशि वाले बॉस अपने इंप्लॉयीज़ की आलोचना करना और सलाह देना पसंद नहीं करते। लेकिन इन्हें दूसरों के बारे में जानने के लिए उत्सुकता रहती है। ये सहयोगी स्वभाव के होते हैं। जरूरत के समय ये आपकी मदद करने से पीछे नहीं हटते।
योग्य इंप्लॉयीज़ को इंक्रीमेंट देने में ये बॉस बिलकुल भी देर नहीं लगाते लेकिन ध्यान रहे कभी भी अपने कुंभ राशि वाले बॉस से पैसे उधार लेने की गलती न करें। ये बॉस अपने इंप्लॉयीज़ से हमेशा सर्वोत्तम की उम्मीद रखते हैं।