मिथुन राशि वाले जातकों का शरीर मजबूत होता है। इनकी हड्डियों की संरचना भी सुदृढ़ होती है। इन जातकों के चेहरे पर मन के भाव दिखाई देते हैं। इनके चेहरे से इनकी परेशानी का अंदाजा लगाना काफी आसान होता है। यदि ये कोई बात छिपाने की कोशिश करें तो इनका चेहरा सारे भेद खोल देता है। इस राशि के मनुष्यों का शरीर अधिकतर पतला होता है।
इन जातकों की फेंफड़े, कंधे, बाजू तथा उंगलियों से संबंधित कोई दुर्घटना हो सकती है। इन्हें ज्यादातर अस्थमा की शिकायत रहती है। इनके शरीर में दर्द बना रहता है। किसी भी गंभीर परिस्थिति से बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। काम में व्यस्त रहने के कारण भी आपका स्वास्थ्य बिगड़ा रहता है। ये जातक एक समय में एक से अधिक कामों में उलझे रहते हैं जिस कारण ये अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते।
काम के अत्यधिक बोझ के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है अर्थात् इस पर ध्यान दें। हमेशा काम में व्यस्त रहने के कारण आपको तनाव या डिप्रेशन भी हो सकता है।
रात को सोने से पहले हर्बल चाय पीएं। इससे आपकी थकान कम होगी और मांसपेशियों को आराम मिलेगा अथवा नींद भी अच्छी आएगी।
हैल्थ टिप -:
आपका नर्वस सिस्टम काफी कमज़ोर होता है। इनके फेफड़े़े भी इंफेक्शन केे प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। नशा आदि न करें। जीवन के प्रति व्यावहारिक रुख अपनाएं। ताजी हवा ले और कम भोोजन का सेवन करें।