कन्या राशि वाले जातकों को प्यार में खुश और संतुष्ट करना बहुत ही मुश्किल काम है। इनका मानना होता है कि लोग बाहर से जैसे दिखाई देते हैं असल में वैसे होते नहीं हैं। प्यार हो या कोई काम ये हर चीज़ को पूरी शिद्दत से करते हैं। अपने हर रिश्ते को ये पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं।
रिश्ते में प्रेम बना रहे इसके लिए जरूरी है कि इनका दृढ़ स्वभाव और साफ सोच के बारे में इनके साथी को पता हो। इसके अलावा इन जातकों के साथी के लिए जरूरी कि वह इनके गंभीर स्वभाव को थोड़ा प्रफुल्लित बनाए।
कन्या राशि वाले जातक उदार, समर्पित, ईमानदार और अपने कर्तव्य का पालन करने वाले होते हैं। ये अपने पार्टनर का पूरा ध्यान रखते हैं। उसकी छोटी-छोटी जरूरतों से लेकर उसकी हर बड़ी ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश में लगे रहते हैं। अपने साथी पर निर्भर रहना इनकी आदत नहीं अथवा ये हर परिस्थिति में काम करना पसंद करते हैं।
इन जातकों को अपनी सोच जैसा ही जीवनसाथी पसंद आता है या ये उसे अपने जैसा या अपने अनुकूल बनाने में ही लगे रहते हैं। इनका मन शुद्ध और निष्कपट होता है। ये जातक कभी-कभी अपने पार्टनर की कमियों को लेकर कुछ ज्यादा ही आलोचनात्मक रूख अपना लेते हैं।