राहु के साथ बृहस्पति ग्रह के गोचर के कारण इस साल कन्या राशि के जातकों के रिश्तों में भावनात्मक उथल-पुथल मची रहेगी। लेकिन चिंता करने की जरूत नहीं है। आप ऐसी परिस्थिति को बेहद प्यार से संभाल लेंगें। आपका दिमाग अशांत रहेगा लेकिन इस समय आपको शांत रहने की जरूरत है। पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण आपके जीवन के अन्य पहलू भी प्रभावित हो सकते हैं। रिलेशन, दोस्ती और परिवार में सामंजस्य बैठाने के लिए पहले से ही तैयारी कर लें।
अगर आप सिंगल हैं तो इस समय आप खुद में ऐसे बदलाव महसूस करेंगें जो पहले कभी आपने सोचे नहीं थे। आपको प्यार में कई ऑप्शन मिलेंगें लेकिन सोच-समझकर भावनात्मक रूप से अपने लिए सबसे ज्यादा अनुकूल इंसान का चुनाव करें। किसी भी व्यक्ति को उसके बाहरी लुक के आधार पर न परखें। यह समय अपने स्वभाव के विपरीत थोड़ा एडवेंचरस होने का है। सिंगल लोगों की अपनी अपेक्षाओं के विपरीत समय में ही अपने पार्टनर से मुलाकात होगी। लेकिन ग्रहों की दशा के अनुसार ये रिश्ता कुछ ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला है।
लंबे समय से लव रिलेशन में रह रहे कन्या राशि के जातक अपने रिश्ते को लेकर डगमगा सकते हैं। लेकिन समझदारी से काम लेते हुए वे अपने पार्टनर से प्यार को लेकर अपनी अपेक्षाओं की चर्चा करें जो कि एक बढिया उपाय है। ऐसा करने से एक बार फिर आपका प्यार जवां हो जाएगा।
बृहस्पति की स्थिति सितंबर तक शादीशुदा लोगों के लिए कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रही है। इस समय वैवाहिक जीवन में कुछ अनबन हो सकती ही लेकिन समय बीतने के साथ ही ये समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी।
अगर आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं तो एक बार फिर सोच लें। शादी के लिए मई का महीना सबसे बढिया है। इस साल नए रिश्ते बनाना और उन्हें मजबूत करने पर विचार कर सकते हैं। किसी व्यर्थ के रिश्ते पर समय बरबाद न करें। अपनी इच्छाओं को अपने पार्टनर के साथ साझा करें और अपने रिश्ते में रोमांस को बढ़ाएं।