कर्क राशि के जातक प्यार के मामले में काफी भावनात्मक होते हैं। इनके जीवन में प्यार ही सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होती है। प्यार के बिना आगे बढ़ने में इन्हें झिझक महसूस होती है। प्यार में भावुकता के कारण ये स्वयं को कमजोर बना लेते हैं लेकिन इसके कारण इनमें उदारता और संवेदनशीलता का विकास भी होता है।
अगर यूं कहें कि भावनाओं पर ही इनका प्यार टिका होता है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। प्रेम संबंधों में कभी-कभी ये कठोर भी हो जाते हैं। इस राशि के जातक संवेदनशील, केयरिंग और प्यार करने वाले साथी साबित होते हैं। ये एक के साथ ही प्रेम संबंध बनाना पसंद करते हैं एवं जिसे प्रेम करते हैं उसके साथ ही शादी करने के इच्छुक होते हैं।
ये जातक अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा नहीं तो अपने जितना ही प्यार की अपेक्षा रखते हैं। ये मूडी स्वभाव के होते हैं। कभी-कभी बहुत ज्यादा बातूनी हो जाते हैं तो कभी-कभी बिलकुल चुप रहते हैं। इसी तरह बहुत केयरिंग माने जाने वाले ये जातक अचानक से लापरवाह व्यवहार करने लगते हैं। इस राशि के जातकों के पार्टनर को रिश्ते को बनाए रखने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ते हैं। इनसे प्यार में दर्द बर्दाश्त नहीं होता।