Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

रत्‍न संसार

 

पन्ना

बुध ग्रह का चमकदार रत्‍न पन्ना रत्न आपको हर मुश्किल से बचाने की शक्‍ति रखता है। आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि अगर कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हुए या पढ़ते हुए आंख थक जाए तो पन्‍ना रत्‍न को आंखों पर रखने से वह फिर से तरोताजा हो जाती हैं।

जिन लोगों की कुंडली(Janam Kundali) में बुध ग्रह नीच स्‍थान में बैठा हो या आपको बुध की खराब स्थिति के कारण जीवन में कष्‍टों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको पन्‍ना रत्‍न पहनना चाहिए।

जिन बच्‍चों का मन पढ़ाई में मन नहीं लगता हो तो उन्‍हें पन्‍ना रत्‍न पहनने से लाभ होता है।

अगर आपके घर में किसी सदस्‍य को कोई पुराना रोग हो तो उस जातक को पन्‍ना रत्‍न धारण करने से उस रोग से मुक्‍ति मिल सकती है। ये रत्‍न आपको उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करता है।

नेत्र रोगों के लिए तो पन्‍ना रत्‍न अमृत के समान है। इसके प्रभाव से आंखों की रोशनी तेज होती है।

कैसे करें धारण पन्‍ना रत्न -

बुधवार को चांदी की अंगूठी में इसे धारण किया जाता है। कुछ लोग इसे सोने में भी पहनते हैं लेकिन चांदी में धारण करना ज्‍यादा लाभ देता है। पन्‍ना कम से कम तीन रत्‍ती का पहनना चाहिए। इसे दाएं हाथ की छोटी अंगुली में पहनते हैं|

 
DMCA.com Protection Status