धन प्राप्‍ति के लिए करें लघु नारियल के ये सरल टोटके

लघु‍ नारियल

जीवन को सुखमय बनाने और उससे सारी समस्‍याओं को दूर करने के लिए ज्‍योतिषीय उपायों में नारियल का बहुत महत्‍व है। ज्‍योतिषीय उपायों में से ही एक है लघु‍ नारियल जो मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसाता है। जिन लोगों को धन की कमी है या जो धन कमाना चाहते हैं वे लघु नारियल के ये उपाय करें।

क्‍या है लघु नारियल

सामान्‍य नारियल से आकार में छोटा होता है लघु नारियल। इसका प्रयोग धन प्राप्‍ति के लिए मुख्‍य रूप से किया जाता है। आप धन प्राप्‍ति के लिए लघु नारियल का प्रयोग कुछ इस तरह कर सकते हैं।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

Janam Kundali

उपाय 

– किसी भी शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल लेकर अपने घर के पूजन स्‍थल में मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के आगे रख दें। लघु नारियल को मां लक्ष्‍मी के चरणों में समर्पित करते हुए ‘ऊं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्’ मंत्र का 2 माला का जाप करते रहें। इसके पश्‍चात् एक लाल रंग के कपड़े में उन 11 लघु नारियलों को लपेटकर अपनी तिजोरी अथवा धन रखने के स्‍थान में रख दें। दीपावली या ऐसे ही किसी शुभ दिन इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से आपकी धन-संबंधी परेशानियां दूर होंगी और आपके घर में बरकत रहेगी।

Daily Horoscope

दूसरा उपाय

– दूसरा उपाय है, 5 लघु नारियल लेकर उस पर केसर से तिलक लगाएं और हर एक नारियल पर तिलक लगाते समय 27 बार ‘ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं’ मंत्र का जाप करें। इस उपाय से आपको धन, वैभव और समृद्धि की प्राप्‍ति की होगी।

अनाज की कमी

– यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी भी धन-धान्‍य और अनाज की कमी न हो तो जिस स्‍थान पर आप अन्‍न का भंडार रखते हों वहां 11 लघु नारियल एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपे रसोईघर के पूर्व दिशा के कोने में रख दें।

Weekly Horoscope

कहां से लें

आप लघु नारियल Astrovidhi.com से प्राप्‍त कर सकते हैं। Astrovidhi.com द्वारा लघु नारियल लेने पर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि यह हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर के ही आपके पास भेजा जाएगा। इस अभिमंत्रण के कारण आपको लघु नारियल के शुभ प्रभाव शीघ्र अति शीघ्र मिलने लगेंगें।

अभिमंत्रित लघु नारियल प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.7/5 - (8 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here