दोस्तों आपको नववर्ष 2019 की बहुत बहुत शुभकामनाएं- यह वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आये यही हम अपनी संस्थान की ओर से कामना करते है।
हम सभी जानते है की नया साल आने से पहले ही हमारे मन में अपने भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा जागृत होती है, की यह नया साल हमारे लिए किस प्रकार से व्यतीत होने वाला है, क्या इस वर्ष हमारा व्यवसाय प्रगति करेगा? क्या हमें अपना मनचाहा साथी मिलेगा? क्या घर में सुख-शांति बनी रहेगी? हमें संतान सुख मिलेगा? हमारे पास धन-संपत्ती आएगी? स्वास्थ्य कैसा रहेगा?
न जाने कितने सवाल मन में उत्पन्न होते है, उन सवालों के जवाब पाने के लिए ही हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों ने आपके लिए वर्ष 2012 का वार्षिक राशिफल विभिन्न 12 राशियों के अनुसार आपके लिए तैयार किया है। सौर मंडल में स्थित 9 ग्रहों की चाल तथा उनका विभिन्न 12 राशियों पर पड़नेवाला सकारत्मक तथा नकारात्मक परिणाम क्या होगा आइये अब हम जानते है_
राशिफल 2019 के अनुसार धनु राशि के जातकों को इस साल मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। आइए अब हम देखते है, धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2019 में करियर कैसा रहने वाला है।
करियर
- वर्ष 2019 आपके व्यापार के लिए बहुत ही शानदार रहनेवाला है। आप अपनी चतुराई से व्यापार में तरक्की करेंगे। जो जातक इस वर्ष अपने व्यापार का विस्तार करने के इच्छुक है, उनके लिए इस वर्ष का अप्रैल और अक्टूबर का महिना शुभ रहेगा।
- व्यापार के विस्तार के लिए आप धन उधार लेने की सोच रहे है या बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो उसमे थोड़ी दिक्कते आने के संकेत मिल रहे है।
- नौकरी पेशा लोगों के काम का तनाव बढ़ने वाला है, अपने ही सहकर्मियों के साथ शत्रुता होने के योग बन रहे है सावधानी बरते, जो लोग मार्केटिंग से सम्बंधित काम करते है उनके लिए काम का तनाव बना रहेगा, परन्तु धैर्य से काम लेना ही उनके हित में रहेगा।
- जो जातक आर्मी, सुरक्षा बल, पुलिस आदि में सिलेक्शन होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है, उनके लिए अभी सही समय नहीं है, किसी ना किसी प्रकार की रुकावटे देखने को मिलेंगी।
पारिवारिक जीवन
- इस वर्ष के शुरुआती दिनों में पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा परन्तु मई जून के आसपास आपके अपने जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों पर मतभेद होते रहेंगे, ना चाहते हुए भी आपके घर-परिवार में कलह की स्थिति बनी रहेगी। घर के बड़े-बुजुर्ग अपनी सेहत को लेकर परेशान दिखाई देंगे।
- भाई-बहनों का साथ मिलेगा परन्तु इस वर्ष के मई-जून और जुलाई के महीने में परस्पर कलह में वृद्धि होगी। इस वर्ष के नवंबर दिसंबर महीने में घर में कोई शुभ कार्य होने के संकेत मिल रहे है।
- धन खर्च बढ़ने वाला है, हो सकता है खर्चे को लेकर घर-परिवार में बहस हो। जो लोग संयुक्त परिवार में रहते है उनके घर में सेपरेशन होने के हालात उत्पन्न होने वाले है, समय रहते सावधान हो जाइए।
- जो लोग काम के सिलसिले मे अक्सर बाहर रहते है और जो अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते उन्हें अपने परिवार के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए अन्यथा पारिवारिक सुख में दिक्कते उत्पन्न होंगी।
आर्थिक स्थिति
- वर्ष 2019 में आपकी आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी परन्तु कामकाज या घर में अचानक उत्पन्न होने वाली दिक्कते धन संचय करने में रोड़ा उत्पन्न करेंगी।
- इस वर्ष आप जिस काम में अपनी किस्मत आजमाएंगे उस काम में आपको बरकत होगी, भाग्य का भरपूर साथ मिलनेवाला है। इस वर्ष के अक्टूबर, नवंबर और दिसम्बर के माह धन लाभ के लिए सबसे अच्छे महीने है, इन महीनो में जी तोड़ मेहनत कीजिये सफलता अवश्य मिलेगी।
- आप विदेशी कारोबर से भी अच्छे लाभ होगा। अगर आपका पैसा कही रुका हुआ है तो आपको वह पैसा मिलने के योग बन रहे है प्रयास कीजिये पैसा वापिस आ सकता है।
- शेयर बाज़ार में धन लाभ के संकेत मिल रहे है। इस वर्ष के अप्रैल के बाद आप आप कोई नया वाहन, कीमती वस्तु या फिर घर आदि ख़रीद सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और घर के साजो सामान पर भी आपका आत्यधिक धन ख़र्च हो सकता है।
- इस वर्ष अगस्त का महिना स्वास्थ्य पर अधिक धन खर्च करवाएगा क्योंकि इन दिनों में आपके घर में या स्वयं आपका स्वास्थ्य खराब होने के योग बन रहे है।
संतान
- संतान सुख के लिए यह वर्ष उतार-चढाव भरा रहेगा। बच्चों के स्वभाव में अदियाल रवैया देखने को मिलेगा।
- जो जातक अभी अभी माता-पिता बने है उनको अपनी संतान के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा क्योंकि नवजात शिशु को मौसम की मार झेलने को मिलेगी जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होंगे बच्चे का स्वास्थ्य खराब होगा इसलिए पहले से ही सावधानी बरते।
- पढने वाले बच्चों का विशेष ध्यान रखे, बच्चो का मन पढाई से भटक सकता है और बच्चे फालतू के कामों में अधिक व्यस्त रहेंगे।
- बच्चो की मित्रता का ध्यान रखना अनिवार्य है उन्हें बिना सोचे समझे डांट- फटकार लगाना भी उचित नहीं होगा क्योंकि इस महीने के फेब्रुअरी तथा मार्च महीने में बच्चो के साथ आपका विवाद होने के योग बन रहे है हो सकता है आपकी संतान आपका अनादर करे इसलिए बच्चों के मन की बात एक मित्र बनकर जानने का प्रयास करे।
शिक्षा
- शिक्षा प्राप्ति के लिए यह वर्ष सुनहरे अवसर लेकर आया है परन्तु आप पर डिपेंड करता है की आप उन अवसरों का लाभ किस प्रकार से उठाते है।
- अगर आप शिक्षा को बोझ ना समझकर मेहनत करने लगेंगे तो निश्चितही सफलता आपको मिलने वाली है, आप माता पिता को दोगुनी खुशी दे सकते है।
- खेल-प्रतियोगिता या अन्य शैक्षिक प्रतियोगिताओं में आप अपने प्रतिभा दिखाने में कामयाब होंगे। तकनीकि क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए वर्ष थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
- धनु राशि के जो जातक मेहनत तो बहुत करते है परन्तु आशा अनुरूप मार्क्स लाने में पीछे रह जाते है ऐसे छात्र निराश ना हो आप अपनी समस्या हमारे कमेंट्स बॉक्स में लिख सकते है हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्य आपका मार्गदर्शन करेंगे।
- जो जातक उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनको सफलता प्राप्ति के लिए कडी मेहनत करनी पड़ेगी। जो छात्र विदेश में शिक्षा ग्रहण करने हेतु जा रहे है उनके लिए थोड़ी रूकावटे आने वाली है पहले से ही सतर्क रहे।
स्वास्थ्य
- इस वर्ष अगर हम स्वास्थ्य की बात करते है तो स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
- जनवरी और फरवरी में खांसी-जुकाम, बुखार की समस्या होंगी तथा मार्च अप्रैल का महिना स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो थोडा ठीक रहनेवाला है परन्तु जुलाई-अगस्त में फिर से स्वास्थ्य खराबी के संकेत मिल रहे है।
- इस दिनों में खान-पान का ध्यान रखे क्योंकि पेट से सम्बंधित दिक्कते आपको परेशान करने वाली है। वृद्ध जातक समय-समय पर अपनी सेहत की जांच करवाते रहे अन्यथा धन के साथ साथ आपको मानसिक और शारिरीक परेशानिया झेलनी पड़ेंगी।
- जो जातक किसी प्रकार का नशा करते है उन्हें अपने नशे पर कंट्रोल करना होगा, नहीं तो आपके लिए स्वास्थ्य सम्बंधित कई प्रकार की दिक्कते इस वर्ष उत्पन्न होने वाली है, हो सकता है आपका इलाज लम्बे समय तक चले।
- इस वर्ष वाहन के प्रति सावधानी बरते, दुर्घटना के योग बने हुए है, पहले से ही सतर्क रहे। मधुमेह का सामना कर रहे जातक सावधानी बरते तथा समय समय पर योग आदि का साहारा ले और अपने खाने-पिने का ध्यान रखे।
प्रेम-सम्बन्ध
- प्रेम संबंधों में मजबूती तभी देखने को मिलेगी जब आप अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करेंगे। इस वर्ष आपके प्रेम संबंधों में तक्रार देखने को मिलेगी।
- जो जातक पिछले 2/3 सालों से प्रेम-संबंधो में है उनके बीच कलह देखने को मिलेगा, अपने पार्टनर के लिए समय निकाले तथा बीच बीच में कही घूमने का प्रोग्राम बनाते रहे ताकि आप एक दूसरे को अच्छे से समझ सके।
- जो जातक अभी अभी इस सम्बन्ध में बंधे है उनके लिए यह वर्ष अच्छा व्यतीत होने वाला है, छोटी छोटी तक्रार को नजरअंदाज करते है तो इस वर्ष आप खुशियों का भरपूर आनन्द लेंगे।
- इस वर्ष आपके लिए कई अवसर ऐसे भी आएंगे जिसमें आपको अपने प्रेम जीवन में निराशा और हताशा का सामना करना पड़ सकता है।
- प्रियतम आपकी किसी बात को लेकर नाराज़ अथवा आपसे रुष्ट हो सकता है। ऐसे में उन्हें प्यार से मनाने की कोशिश करें। अपनी लव-लाइफ में आप गलतफहमियों को हावी ना होने दें।
- दोस्तों धन, संतान, स्वास्थ्य, पारिवारिक कलह आपके जीवन में बार बार आपको परेशान कर रहे है और इन परेशानियों से आप निजात चाहते है तो आप हमारी संस्थान से जुड़िये, हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्य आपका मार्गदर्शन करेंगे तथा आपके जीवन को सुखी बनाने के कुछ सटिक उपाय आपको बताएँगे।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook
हैलो मेरा नाम अंकित है मैं १९ वर्ष का हूं मैं १२ कक्षा में पढ़ता हूं क्या आप मुझे बता सकते है कि मैं इस साल १२ कक्षा में पास हो सकता हूं क्योंकि मेरा पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता