आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए जरुर धारण करें, दो मुखी रुद्राक्ष माला

दो मुखी रुद्राक्ष बहुत ही दुर्लभ और मानव कल्याण के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इस रुद्राक्ष को देवेश्वर भी कहा गया है। दो मुखी रुद्राक्ष का सम्बन्ध भगवान शिव तथा माता पार्वती से है। दो मुखी रुद्राक्ष पर चंद्र देव का आशीर्वाद होता है। चंद्र देव कर्क राशि के स्वामी है, इसलिए कर्क राशि के जातकों के लिए दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला धारण करना बड़ी सौभाग्य की बात हैं। दो मुखी रुद्राक्ष की उत्पत्ति इंडोनेशिया, नेपाल और भारत देश के कई क्षेत्रों में होती है, परन्तु नेपाल का दो मुखी रुद्राक्ष सबसे श्रेष्ठ माना गया है इस माला को धारण करने के बाद मन शांत रहता है, मन को चंद्रमा जैसी शीतलता मिलती है। शिव महापुराण के अनुसार इस रुद्राक्ष को धारण करने के बाद ब्रह्म हत्या और गो हत्या जैसे पापों से मुक्ति मिलती है। इस माला की खासियत हैं की इसके प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ता हैं

दो मुखी रुद्राक्ष भगवान् चंद्र देव के अधिकार क्षेत्र में आता हैं इसे धारण करने से मन में चंद्रमा की चांदनी जैसी शीतलता प्रदान होती हैं

अभी 2 मुखी रुद्राक्ष माला आर्डर करें

दो मुखी रुद्राक्ष माला के लाभ

  • दो मुखी रुद्राक्ष में भगवान शिव तथा माता पार्वती का वास होता हैं, कोरोना काल में इस माला को धारण करने के बाद खोया हुआ आत्मविश्वास वापस मिलता है। इसके प्रभाव से सौन्दर्य और वाक्यशक्ति का विकास होता हैं
  • मन को शीतलता मिलती है, मान-सम्मान में वृद्धि होती है, जिसके कारण मन में बुरे विचार नहीं पनपते और मन अच्छे कार्य की ओर अग्रसर होता है।
  • इस माला के प्रभाव से भूत-प्रेत, बाधाओं से मुक्ति मिलती है, मन में किसी प्रकार का भय नहीं रहता।
  • इस माला के प्रभाव से, आपकी जो भी मनोकामनाएं है, उसकी पूर्ति बहुत ही जल्दी होती है।
  • दो मुखी रुद्राक्ष से बनी हुई माला में चंद्र देव का वास होता है, जो धारणकर्ता के जीवन में चांदनी जैसी शीतलता प्रदान करता है।
  • पारिवारिक जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला बहुत ही लाभकारी है।
  • दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला धारण करने के बाद माता पार्वती तथा भगवान् शिव का आशीर्वाद सदैव बना रहता है।
  • अगर आपके हाथों जाने-अनजाने में किसी प्रकार के पाप हुए है और अंतिम अवस्था में अगर आप दो मुखी रुद्राक्ष से बनी माला धारण करते हैं, तो आपको पापी होने के बावजूद भी उन पापों से आपको मुक्ति मिल जाती है और आप स्वर्ग की प्राप्ति करते है।
  • इस माला के प्रभाव से पति-पत्नी के बीच मतभेद कम हो जाते है और दाम्पत्य जीवन सुखद व्यतीत होता हैं।

अभी 2 मुखी रुद्राक्ष माला आर्डर करें

दो मुखी रुद्राक्ष माला धारण करने का मंत्र

दो मुखी रुद्राक्ष माला धारण करने का मंत्र  “ॐ नमः”, “ॐ नमः शिवायऔर ॐ नमः दुर्गाए है।

इसके अलावा ॐ अर्ध्नारिश्वराए नमः मंत्र का दिन में 5 माला रोज़ जाप करने से शिव और माँ पार्वती की विशेष कृपा बरसती है।

हमसे क्यों लें           

दो मुखी रुद्राक्ष माला को हमारे अनुभवी पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित करके ही आपके पास भेजा जाएगा, जिससे आपको शीघ्र अति शीघ्र इस माला का पूर्ण लाभ मिल सके।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

अभी 2 मुखी रुद्राक्ष माला आर्डर करें

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here