नौ रत्‍नों से भी ज्‍यादा फायदा देता है ये एक उपाय

चमत्‍कारी रत्‍न

ज्‍योतिष की दुनिया का चमत्‍कारी रत्‍न है हकीक जो केवल अपने गुणों के कारण ही वैदिक ज्‍योतिष के साथ-साथ वेस्‍टर्न ज्‍योतिष में भी रेमिडी या उपाय के रूप में प्रसिद्ध है। अगेट को हिन्‍दी में हकीक के नाम से भी जाना जाता है। यह नौ रत्‍नों में तो नहीं आता लेकिन अपने विभिन्‍न प्रकार और उपयोगिता के कारण यह नौ रत्‍नों से कम भी नहीं है। 6 अलग-अलग रंगों में होने के कारण यह अकेला रत्‍न किसी भी प्रकार की व्‍याधि या समस्‍या को दूर करने की क्षमता रखता है।

Janam Kundali

उपरत्‍न

इन गुणों के अलावा यह रत्‍न सुंदरता में भी किसी दूसरे रत्‍न से कम नहीं है। साथ ही उपरत्‍न होने के कारण इसको पहनने से पहले ज्‍योतिषीय परामर्श की जरूरत भी नहीं है। इसलिए इस सुंदर रत्‍न को कोई भी धारण कर इसके लाभ तो ले ही सकता है साथ ही स्‍टाइलिश और फैशनेबल भी दिख सकता है।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

तो आइए एक एक करके हकीक के प्रकार और उसकी उपयोगिता पर बात करते हैं।

Daily Horoscope

सफेद हकीक:

White Agate Mala या सफेद हकीक मुख्‍य रूप में मन को नियंत्रित करने का काम करता है। इसलिए यह सबसे ज्‍यादा लाभकारी रत्‍न माना गया है। यह मस्‍तिष्‍क को शांत रखने और एकाग्रचित्त करने का काम करता है। इसके अलावा वे लोग जो भावनाओं के जंजाल में फंसे हैं एवं इस दलदल में धंसते चले जा रहे हैं, उनके लिए भी फायदेमंद है सफेद हकीक।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्‍लिक करें

काले हकीक

यदि कोई दरिद्रता से परेशान है तो वह काले हक़ीक का प्रयोग करना चाहिए। काले हक़ीक का उपयोग विशेष साधनाओं, अप्सरा, यक्षिणी साधनाओं तांत्रिक मंत्रों को सिद्ध करने के लिए किया जाता है। काले हकीक से आपकी आर्थिक परेशानियां तो दूर होती ही हैं साथ्‍ा ही शनि देव की कृपा भी प्राप्‍त होती है। इसके अलावा मासिक धर्म रुक जाने या फिर महिलाओं से संबंधित किसी भी अन्य गुप्त परेशानी का हल पाने में काला हकीक फायदेमंद है।

Semi Precious Gemstones

ऑर्डर करने के लिए यहां क्‍लिक करें

पीले हकीक

देव गुरु बृहस्‍पति की कृपा बरसती है पीले हकीक पर। बृहस्‍पति देव की कृपा से आपका वैवाहिक जीवन महकता है। इसलिए अगर आप अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो पीले हक़ीक का प्रयोग करें। इसके अलावा पीले हक़ीक का सबसे उत्‍तम लाभ ये है कि जिन लोगों को नींद नहीं आती या फिर बुरे सपने आते हैं उन्‍हें रात के समय तकिये के नीचे पीले हक़ीक की माला रखकर सोने से इन दोनों ही प्रकार की समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है।

लाल हकीक

लाल हकीक दुर्लभ होता है। इसके प्रभाव से आत्‍मविश्‍वास में बहुत तेजी से इजाफा होता है। किसी जगह में अगर अपना प्रभुत्‍व जमाना हो और अपनी शक्‍ति और क्षमता के बल पर लोगों का दिल जीतना हो तो लाल हकीक आपकी मदद कर सकता है।

Monthly Horoscope

हरा हकीक

ये आपको पॉजीटिव एनर्जी से भरकर आपमें नकारात्‍मक परिस्‍थितियों का समझदारी से सामना करने की शक्‍ति देता है। अगर आप बहुत ज्‍यादा तनाव में रहते हैं तो भी आपको ग्रीन अगेट से फायदा होगा।

Daily Horoscope

नीला हकीक

नीले रंग के हकीक के प्रयोग से शनि देव को प्रसन्‍न किया जा सकता है। इस हकीक में उेसी शक्‍तियां होती हैं जो आपको शनि के प्रकोप से बचाने की ताकत रखती हैं।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्‍लिक करें

कहां से लें

अगर आप इनमें से कोई भी हकीक लेना चाहते हैं तो आप Astrovidhi.com से इन्‍हें ऑर्डर कर सकते हैं। Astrovidhi.com पर आपको हर रंग के हकीक की माला और ब्रसेलेट मिलेगा। Astrovidhi.com द्वारा भेजे गए हकीक को आप तक अभिमं‍त्रित कर आपके पास भेजा जाएगा।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.7/5 - (6 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here