धन की देवी
शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना करने से पैसों से जुड़ी हर परेशानी दूर होती है। इतना ही नहीं घर-परिवार की सारी समस्याएं खत्म होती हैं। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। इन उपायों की मदद से आप सुख-समृद्धि पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में -:
घी का दीपक
– शुक्रवार के दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक घर के ईशान कोण में लगाएं और दीपक में रुई की जगह पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें और दीपक में थोड़ा केसर भी डालें।
हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
श्रीयंत्र
– शुक्रवार के दिन गाय के दूध से श्रीयंत्र का अभिषेक करें और जो भी अभिषेक का जल बचेगा उसे पूरे घर में छिड़कें और श्रीयंत्र को धन के स्थान पर रख दें। इससे अवश्य ही आपको धन लाभ होगा।
शुक्र देव
– शुक्रवार के दिन शुक्र देव से संबंधित वस्तुओं के दान का भी बहुत महत्व है। शुक्र की दान देने वाली वस्तुओं में घी, चावल और श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें।
शुक्र यंत्र और लॉकेट
शुक्रवार के दिन घर में शुक्र यंत्र की स्थापना करें और गले में शुक्र यंत्र लॉकेट पहनें। शुक्र देव भोग विलास और ऐशो आराम के देवता हैं। इनकी उपासना करने से आपके जीवन में कभी भी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होगी। आप इसे AstroVidhi से भी ऑर्डर कर सकते हैं। AstroVidhi से ऑर्डर किए गए शुक्र यंत्र और लॉकेट शुक्र और मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित कर आपके पास भेजा जाएगा।
श्री लक्ष्मी कार्ड
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद स्वरूप आप अपने घर में श्री लक्ष्मी कार्ड की स्थापना करें। इस लक्ष्मी कार्ड पर स्वयं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है। इसे आप अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इससे जब भी आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाएंगें तो उसमें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। आप श्री लक्ष्मी कार्ड को AstroVidhi से भी ऑर्डर कर सकते हैं। AstroVidhi से ऑर्डर किया गया श्री लक्ष्मी कार्ड, मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित कर आपके पास भेजा जाएगा।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook