भगवान विष्णु का रूप
भगवान विष्णु के पूजन में सदैव शालिग्राम को भी शामिल किया जाता है। इतना ही नहीं भगवान सत्यनारायण के पूजन में भी काला पत्थर साथ में रखा जाता है। मान्यता है कि शालिग्राम के बिना भगवान विष्णु की पूजा संपन्न नहीं होती है। दरअसल शालिग्राम भगवान विष्णु का ही एक अवतार है।
भगवान विष्णु के अवतार
शालिग्राम में भगवान विष्णु के इस अवतार समाहित हैं। माना जाता है कि जिस घर में शालिग्राम होता है वह घर समस्त तीर्थों से भी श्रेष्ठ होता है। शालिग्राम पर भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र बना होता है। शालिग्राम के काले पत्थर नेपाल की गंडक नदी में पाए जाते हैं।
शालिग्राम के लाभ
– पूजन के दौरान शालिग्राम पर तुलसी का पत्ता चढ़ाने से धन, वैभव और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
– शालिग्राम भगवान विष्णु का स्वरूप है इसलिए विष्णु जी की प्रतिमा के आगे शालिग्राम रखना अत्यंत फलदायी होता है। कहते हैं कि जिस घर में शालिग्राम होता है वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं।
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
पापों का अंत
– शास्त्रों में उल्लेख है कि शालिग्राम का पूजन करने से पिछले और इस जन्म के सभी पापों का अंत होता है। जो भी व्यक्ति शालिग्राम की पूजा करता है उसके सभी शत्रुओं का नाश होता है और उसके जीवन से दुख और दरिद्रता दूर हो जाती है।
ध्यान रहे
घर में सिर्फ एक ही शालिग्राम रखना चाहिए। भगवान विष्णु का स्वरूप शालिग्राम अत्यंत पवित्र होता है इसलिए कभी भी बिना स्नान किए शालिग्राम को हाथ नहीं लगाना चाहिए। ध्यान रहे शालिग्राम का पूजन करते समय आपका ह्रदय निर्मल होना चाहिए।
COD में लें अभी ऑर्डर करें एस्ट्रोविधि शालिग्राम
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook