नवरात्र के सातवें दिन इस विधि से करेंगें देवी की पूजा तो हर काम में मिलेगी सफलता

मां दुर्गा का सातवां स्‍वरूप है मां कालरात्रि। नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इनके एक हाथ में तलवार होती है एवं यह गधे पर सवार रहती हैं। मां दुर्गा के इस स्‍वरूप ने राक्षस रक्‍तबीज का वध किया था।

मां कालरात्रि के तीन नेत्र हैं। मां कालरात्रि अपने भक्‍तों पर सदा अपनी कृपा बरसाती हैं। सच्‍चे मन और श्रद्धा से मां कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। सप्‍तमी के दिन तांत्रिक विशेष रूप से मां कालरात्रि का पूजन करते हैं।

नवरात्र के सातवें दिन की पूजन विधि

मां दुर्गा का ये सातवां स्‍वरूप सिद्धि और सफलता प्रदान करता है। तांत्रिक क्रियाओं के लिए नवरात्र का सातवां दिन बेहद महत्‍वपूर्ण होता है। तंत्र क्रिया के लिए तांत्रिक सातवें नवरात्र की अर्धरात्रि को पूजन करते हैं। सातवें दिन देवी कालरात्रि के नेत्र खुले होते हैं और इस दिन छठे नवरात्र पर आमंत्रित हुई विल्‍व को भी पूजन में शामिल किया जाता है।

इस दिन देवी कालरात्रि की पूजा अन्‍य नवरात्र के दिनों की तरह ही होती है किंतु सप्‍तमी की अर्धरात्रि को देवी को विशेष भोग और अनुष्‍ठान किए जाते हैं।

सप्‍तमी के दिन देवी कालरात्रि के पूजन में कलश के साथ-साथ अन्‍य ग्रहों और देवी कालरात्रि के परिवार के सदस्‍यों का पूजन करना चाहिए। इसके पश्‍चात् देवी कालरात्रि के इस मंत्र का जाप करें -:

देवया यया तामिंड जगदतमाशक्‍ता, निशेषदेवगणशक्‍तिसमूहमूर्तेया, तंबिकंखिलेदवाहामरिषिपूज्‍या, भक्‍ता नाताह स्‍मा विदाधातु शुभानी सा नम्।।

देवी कालरात्रि के पूजन के पश्‍चात् भगवान शिव और ब्रह्मा जी का भी पूजन करें। देवी कालरात्रि को अनार और गुड़ बहुत प्रिय हैं इसलिए सप्‍तमी के दिन देवी कालरात्रि को अनार और गुड़ का भोग लगाएं।

मां कालरात्रि को मदिरा भी अर्पित करने का विधान है। सप्‍तमी की रात्रि को रात्रि सिद्धियों की भी कहा जाता है।

देवी कालरात्रि को प्रसन्‍न करने का मंत्र -:

या देवी सर्वभूतेषू मां कालरात्रि रूपेणु संस्थिान।

नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमो नम:।।

Wear Energized Rudraksha to live healthy and wealthy

नवरात्र के सातवें दिन का स्‍तोत्र

हीं कालरात्रि श्रीं कराली च क्‍लीं कल्‍याणी कलावती।

कालमाता कलिदर्पध्‍नी कमदीश कुपान्विता।।

कामबीजजपान्‍दा कमबीजस्‍वरूपिणी।

कुमतिघ्‍नी कुलीनर्तिनाशिनी कुल कामिनी।।

क्‍लीं ह्रीं श्रीं मन्‍त्र्वर्णेन कालकझटकघातिनी।

कृपामयी कृपाधारा कृपापारा कृपागम।।

नवरात्र के सातवें दिन की प्रार्थना मंत्र -:

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्‍ना खरास्थिता।

लम्‍बोष्‍ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्‍यक्‍त शरीरिणी।।

वामपादोल्‍लसल्‍लोह लताकण्‍टकभूषणा।

वर्धन मूर्धध्‍वजा कृष्‍णा कालरात्रिर्भयड्करी।।

यदि आपके दुश्‍मन आप पर हावी हो रहे हैं या चारों तरफ आप अपने विरोधियों से घिर गए हैं तो आपको मां कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। देवी कालरात्रि की कृपा से आपके शत्रु परास्‍त होंगें।

नवरात्र के सातवें दिन पढ़ें शत्रु बाधा नाशक मंत्र -:

त्रैलोक्‍यमेतदखिलं रिपुनाशनेन त्रातं समरमुर्धनि तेअपि हत्‍वा।

नीता दिवं रिपुगणा भयमप्‍यपासत मस्‍माकमुन्‍मद सुरारिभवम् नमस्‍ते।।

अभी प्राप्‍त करें अभिमंत्रित नवदुर्गा यंत्र

इसके अलावा अगर आपके जीवन में पैसों से संबंधित कोई और परेशानी भी चल रही है या आप किसी अन्‍य मुसीबत की वजह से परेशान हैं तो बेझिझक हमसे कहें। AstroVidhi के अनुभवी ज्‍योतिषाचार्य आपकी हर मुश्किल का समाधान बताएंगें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

4.8/5 - (11 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here