शास्त्र के अनुसार धन प्राप्ति और लाभ के लिए करने चाहिए हत्था जोड़ी के ये उपाय

तंत्र शास्‍त्र

यह एक पौधे की जड़ है ये जड़ जिसको मिल जाए उसके तो समझो सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं। इस जड़ की आकृति दो जुड़े हुए हाथों के रूप में होती है यह जडी अपने आप में एक कुदरत का करिश्मा है जिसका लाभ बहुत से लोगों ने उठाया है ज्योतिष शास्‍त्र में हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) का बहुत महत्‍व है। दरअसल ये एक पौधे की जड़ है जो दिखने में मनुष्‍य के हाथों की तरह दिखती है। ये एक प्रकार की वनस्पति बिरवा की जड़ है। तंत्र शास्‍त्र में प्रयोग होने वाली अन्‍य चमत्‍कारिक टोटकों की तरह हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) भी दुर्लभ जड़ी है। इसलिए इसे  हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) कहा गया है।

कहां मिलती है

हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) वनस्‍पति श्रेणी में आती है। मुख्‍य रूप से ये भारत, ईरान, फ्रांस, जर्मनी और पाकिस्‍तान में पाई जाती है। दुर्लभ होने के कारण हत्‍था जोड़ी काफी कीमती होती है। वहीं वनस्‍पति होने के कारण ये औषधीय गुण भी रखती है। हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) भारत में मध्‍य प्रदेश के अमरकंटक पर्वतों में और नेपाल में लुंबिनी नदी के घनों जंगलों में पाई जाती है। यह नीले और सफेद रंग के फूलों पर मिलती है जो धतूरा के पेड़ जैसे दिखाई देते हैं।

Weekly Horoscope

असली हत्‍था जोड़ी ही है प्रभावशाली

दुर्लभ होने के कारण लोग नकली हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) भी बेचते हैं लेकिन वह बेअसर होती है। संपूर्ण फल के लिए असली हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) का ही प्रयोग करना चाहिए। जिस व्‍यक्‍ति के पास असली हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) होती है उसे दुख कभी छू भी नहीं पाता।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

कैसे प्राप्‍त करें

हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) को प्राप्‍त करने का सबसे खास दिन रवि पुष्‍य का दिन माना जाता है। रविवार के पुष्‍य नक्षत्र में इस जड़ को प्राप्‍त करना चाहिए। हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) प्राप्‍त करने के पश्‍चात् गंगाजल से इसकी सफाई करें और 1 महीने तक इसे तिल के तेल में डालकर रखें। इसके पश्‍चात् अनुष्‍ठान कर के सिंदूर में डालकर स्‍थापित करें। चामुंडा मंत्र का जाप करना शुभ फलदायक होता है।

Semi Precious Gemstones

हत्था जोड़ी का कैसे करें प्रयोग

सिद्ध की हुई हत्‍था जोड़ी (Hatha Jodi) को चांदी या स्‍टील की डिब्‍बी में लौंग, इलायची और सिंदूर के साथ डिब्‍बी को बांध कर रख दें। रोज़ पूजन के समय उस डिब्‍बी को खोलकर धूप-दीप दें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.5/5 - (6 votes)