जानिए क्‍या है शास्‍त्रों में भूमि पूजन का महत्‍व, क्‍यों है ये जरूरी

भूमि पूजन

 

हिंदू धर्मग्रंथ में धरती को मां का दर्जा दिया गया है। धरती हमारे लिए अनेक सुविधाओं का स्रोत है। धरती को सम्‍मान देने हेतु शास्‍त्रों में भूमि पर किसी भी कार्य की शुरूआत से पूर्व उसके पूजन का विधान है। यदि किसी भूमि पर पूर्व में कोई गलत कार्य किया गया हो तो उस भूमि को खरीदने वाले व्‍यक्‍ति को अवश्‍य ही भूमि पूजन करवाना चाहिए। ऐसा करने से उस भूमि की अपवित्रता खत्‍म हो जाती है। भूमि पूजन से भविष्‍य में आने वाली बाधाओं से भी मुक्‍ति मिलती है।

जानिए, ज्योतिषीय में पंच पक्षी का महत्व…

भूमि पूजन

 

जब भी कोई नई भूमि खरीदता अथवा उस पर किसी शुभ कार्य की शुरूआत करता है तो उस भूमि का पूजन होना आवश्‍यक होता है। माना जाता है कि से भूमि पूजन भूमि पर किसी प्रकार का दोष अथवा कोई नकारात्‍मक ऊर्जा हो तो उसका नाश हो जाता है।

ऐसे पंडित से करवाएंगें पूजा तो पुण्य की जगह मिलेगा पाप

Online Puja

भूमि पूजन

 

भूमि पूजन से जमीन को पवित्र किया जाता है एवं यदि उस पर पूर्व में कोई गलत काम हुआ हो तो भूमि पूजन से उस जमीन को फिर से पवित्र किया जाता है। मान्यता है कि भूमि पूजन करवाने से निर्माण कार्य सुचारु ढंग से पूरा होता है अथवा निर्माण कार्य के दौरान या पश्चात् किसी भी प्रकार की परेशानी से मुक्ति मिलती है।

अत्यंत सिद्धकारी है श्री यंत्र, हर इच्छा करता है पूरी…

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

नकारात्‍मक ऊर्जा

 

भूमि पूजन न कराने से उस जमीन से जुड़ी नकारात्‍मक ऊर्जा बनी रहती है। वह आपके जीवन में क्‍लेश, नकारात्‍मकता, हानि और दुख का कारक बनती है। भूमि पूजन का विधान तो देवताओं को भी मान्‍य है। अत: कोई भी नई जमीन खरीदने के बाद उसका पूजन अवश्‍य ही कराएं।

दरिद्रता दूर करने के लिए करें कमल गट्टे की माला के ये अचूक उपाय

Weekly Horoscope

विधि -:

 

नींव पूजन से एक महीने पहले भूमि का शोध कराया जाता है और नींव के अंदर रखने के लिए सामग्री, पंच देवताओं का पूजन कराने के बाद निर्माण प्रारम्भ कराया जाता है।

जानिए किस ग्रह के प्रभाव में मिलता है उत्तम जीवनसाथी का…

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here