ऐसे पंडित से करवाएंगें पूजा तो पुण्य की जगह मिलेगा पाप

धार्मिक अनुष्‍ठान

 

कोई भी धार्मिक अनुष्‍ठान पुण्‍य की प्राप्‍ति के लिए किया जाता है। पूजा, यज्ञ और हवन जैसे धार्मिक अनुश्‍ठानों में हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्‍यान रखा जाता है लेकिन इस काम को करने के लिए पंडित का चुनाव करने में हम लापरवाही बरतते हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार पूजा और यज्ञ में इस प्रकार के पंडित का भूलकर भी चुनाव नहीं करना चाहिए वरना पुण्‍य की जगह पाप मिलता है।

नर्क की यातनाएं

 

– जो पंडित झाड़-फूंक या जादू-टोना करता हो उससे कभी भी कोई धार्मिक अनुष्‍ठान नहीं करवाना चाहिए। ऐसे पंडित से पूजा करवाने से आपको नर्क की यातनाएं भोगनी पड़ती हैं।

Online Puja

धन कमाने के उद्देश्‍य से

 

 

– जिस पंडित को वेद का ज्ञान न हो या जो केवल धन कमाने के उद्देश्‍य से पूजा करता है उससे यज्ञ-हवन नहीं करवाना चाहिए। इससे पूजा का पूरा फल प्राप्‍त नहीं होता है।

अभी लें अपनी मैरिज रिपोर्ट और जानें अपने वैवाहिक जीवन के बारे में 

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

दिखने में भयंकर

 

– काना, गूंगा, गुस्‍सा करने वाला, काले दांतों वाला और जो दिखने में भयंकर हो उससे भी पूजा-हवन नहीं करवाना चाहिए। शास्‍त्रों में इसकी मनाही है।

Daily Horoscope

शनि का दान

 

– जो पंडित शनि का दान लेता हो या जो बुरे लोगों से घिरा रहता हो उससे भी पूजा नहीं करवानी चाहिए। इसके अलावा दूसरों के धन पर जिसकी नज़र हो या जो झूठ बोलता हो ऐसे पंडित से करवाई गई पूजा का कभी फल प्राप्‍त नहीं होता है।

शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये उपाय 

बुरी नज़र

 

– पराई स्त्रियों पर बुरी नज़र रखने वाले, नशा करने वाले और बकरी पालने, चित्रकार, वैद्य या ज्‍योतिषी से पूजा नहीं करवानी चाहिए। इनसे करवाई गई पूजा का लाभ नहीं मिलता है।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए ऐसे करें पूजा

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here