कोर्ट केस में जीतने के लिए करें ये उपाय

कानूनी मुकदमे

कानूनी मामलों से हर कोई बचना चाहता है क्‍योंकि इनके कारण पैसों का खर्च तो होता ही साथ में समय की बर्बादी और मानहानि भी झेलनी पड़ती है। यदि आप भी किसी कानूनी मुकदमे में फंसे हैं तो इन ज्‍योतिषीय उपायों को अपनाकर आप लाभ उठा सकते हैं। इन उपायों के प्रभाव से कानूनी केस जल्‍द ही आपके पक्ष में आ सकता है। ये हैं निम्‍न उपाय -:

मुहूर्त का ध्‍यान

– कोर्ट जाते समय मुहूर्त का ध्‍यान अवश्‍य रखें। शुभ मुहूर्त में निकलने से अवश्‍य ही परिणाम शुभ होगा।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

– अच्‍छे परिणाम के लिए कोर्ट जाते समय गहरे रंग के कपड़े पहनें।

Daily Horoscope

हत्‍था जोड़ी

– अगर केस की पहली सुनवाई के लिए जा रहे हैं तो अपने पास हत्‍था जोड़ी अवश्‍य रखें।

अभिमंत्रित हत्‍था जोड़ी प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें

अक़ीक

– केस का फैसला अपने पक्ष में करने के लिए किसी भी मंदिर में 11 अक़ीक के पत्‍थरों का दान करें।

हकीक पत्‍थर ऑर्डर करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

– काले कुत्ते को रोटी दें। कोर्ट की सुनवाई के लिए जाते समय भैरव मंदिर में तेल का दीपक जलाएं।

हनुमान जी की कृपा से अवश्‍य ही आपकी जीत होगी। अत: हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दान करें। बजरंग बाण अथवा हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Weekly Horoscope

उपाय 

– सुनवाई से पूर्व अपने वकील को पेन और कपड़े भेंट में दें।

– घर के मंदिर में सिद्धिविनायक पिरामिड की स्‍थापना करें और अपने केस की फाइल मंदिर में रखें।

– बहते पानी में 8 बादामों को प्रवाहित करें। गरीबों में काला कपड़ा, तेल और उड़द की दाल का दान करें।

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

मूंगा

– सोने एवं तांबे की अंगूठी में लाल मूंगा दाएं हाथ की रिंग फिंगर में धारण करें।

– किसी विकलांग व्यक्ति अथवा जरूरतमंद को काला कंबल दें।

अभिमंत्रित मूंगा रत्‍न प्राप्‍त्‍ा करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

शनिवार के उपाय 

– शनिवार के दिन काली गाय को चारा खिलाने से लाभ होता है। नियमित रूप से शनिवार के दिन कौवों को तेल की पूड़ी खिलाने से भी फायदा होगा।

Monthly Horoscope

 – कोयले के 11 टुकड़े लेकर उसे काले कपड़े में बांध दें। अब इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें।

शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये उपाय 

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.3/5 - (3 votes)

2 COMMENTS

  1. सर मेरे पिता जी के ऊपर शनि की ढैया चल रही हैं कोई उपाय बताए जिससे उनको इस संकट से छुटकारा मिल सके

  2. Maze lagnn tikt nahi aata mazi kort kes chalu aahe mazy bajula nikal aala pahije mla mansik khup tensen aahe mazy sobt yogy marg dakhva ka hote

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here