सनस्टोन माणिक का ही उपरत्न है। सनस्टोन अत्याधिक शक्तिशाली रत्न है। इस रत्न पर सूर्य का स्वामित्व है, अतः यह रत्न बहुत ही प्रभावशाली होने के साथ साथ सूर्य के दोषों से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। सिंह राशि के अलावा यह रत्न मीन और तुला राशि पर अधिकार रखता हैं।
सूर्य का हमारे जीवन में अत्याधिक महत्व होता हैं, सूर्य के शुभ और अशुभ होने से मानव जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता हैं, अगर आपको सूर्य के शुभ फलों की प्राप्ति करनी हैं, जीवन में सुख -शांति और अच्छा रोजगार चाहते हैं, सरकारी क्षेत्र में नौकरी चाहते हैं, तो सूर्य का रत्न पहनने की सलाह ज्योतिषाचार्यों द्वारा दी जाती हैं।
सूर्य अग्नि प्रधान ग्रह है और रूबी यानि माणिक रत्न सूर्य का सबसे प्रमुख और शक्तिशाली रत्न है परन्तु जो व्यक्ति महंगे रत्न पहनने में असमर्थ होते है, उनके लिए ही उपरत्न पहनने की सलाह ज्योतिषों द्वारा दी जाती है, इनका मूल्य मूल रत्नों के मुकाबले बहुत ही कम होता है, अतः जिन जातकों की कुंडली में सूर्य बलवान होने के बावजूद भी शुभ फल नहीं दे रहे, ऐसे जातकों को सूर्य ग्रह को बल प्रदान करने के लिए माणिक की जगह सनस्टोन से बनी अंगूठी धारण करने की सलाह ज्योतिषों द्वारा दी जाती है।
सनस्टोन किसके लिए फायदेमंद हैं
सिंह राशि के लोगों के लिए सनस्टोन धारण करना लाभदायक होता है क्योंकि सनस्टोन रत्न का अधिपति ग्रह सूर्य है और सूर्य की राशि सिंह है इसलिए सूर्य की कृपा से जातक को हर कार्य में सफलता मिलती है, सरकारी काम में सफलता के लिए इस रत्न को बेहद प्रभावशाली माना गया हैं।
सनस्टोन के बेमिसाल फायदे
- सनस्टोन धारण करने के बाद कामकाज में अशातीत सफलता मिलती हैं, उच्च पद पर आसीन लोगों को इस रत्न के प्रभाव से लाभ होता है, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
- सरकारी क्षेत्र में बार बार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा हो तो सनस्टोन धारण करने से सरकारी कामों में सफलता मिलती है।
- सनस्टोन आपके अन्दर छिपी हुई हिचकिचाहट या संकोच प्रवृत्ति को ख़त्म कर निडर तथा आत्मविश्वास जागृत करता है।
- अगर नौकरी या कारोबार में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हो तो सनस्टोन रत्न जरुर धारण करना चाहिए, ऐसा करने से नौकरी/कारोबार में लाभ होता है।
- कुंडली में सूर्य अगर अशुभ भाव में है और किसी भी काम से आप संतुष्ट नहीं है, ऐसी स्थिति में सूर्य को बल प्रदान करने के लिए सनस्टोन धारण किया जाता है, इसके पश्चात आपको हर कार्य में संतुष्टि के साथ सफलता मिलती है।
- सनस्टोन के प्रभाव से मन में प्रेम भावना जागृत होती है एवं व्यक्ति में नेतृत्व करने के गुण आते है।
- सूर्य की तरह ही यह रत्न जातक को तेजवान, निडर, साहसी और ताकतवर बनाता है।
- आँखों की समस्याओं से परेशान है तो सनस्टोन धारण करने से आँखों से सम्बंधित दिक्कते काफी हद तक ख़त्म हो जाती है।
male
28/05/1991
16:06
ahmedabad
gujarat
which stone i can wear for my career and job(Govt job)?