बिगड़े मंगल की दशा को सुधारने के लिए करें ये उपाय

मंगल

मंगल के शुभ प्रभाव में व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सफलता की प्राप्‍ति होती है। उसे सरकार से सहयोग मिलता है और वह अधिक प्रयास के बिना दुश्मनों पर जीत हासिल करता है। कुंडली में मंगल की अच्छी दशा बेहद कामयाब बनाती है। वहीं इस ग्रह की बुरी दशा इंसान से सब कुछ छीन भी सकती है। मंगल के प्रकोप के कारण व्‍यक्‍ति किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। इसके चलते लोगों को सर्जरी और रक्त से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप मंगल के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो आपके लिए सर्वोत्तम उपाय है लाल हक़ीक की माला।

क्‍या है उपाय

मंगल ग्रह के दुष्‍प्रभावों से बचने के लिए इसको धारण किया जा सकता है। लाल हक़ीक की माला दुर्लभ होती है और इसे धारण किया जाए तो आत्‍मविश्‍वास में बहुत तेजी से इजाफा होता है। आत्‍मविश्‍वास के लिए इसे पहनना सबसे उचित माना गया है। पश्चिमी देशों में इस स्‍टोन को एनर्जाइज़ करके पहनने की सलाह तब दी जाती है जब व्‍यक्ति बिना किसी वजह के छोटी-छोटी बातों से घबराता है। साथ ही लाल हक़ीक की माला को पहनने से उपरोक्‍त सभी कष्‍ट दूर होते हैं।

  अभी ऑर्डर करें लाल हकीक की माला

Daily Horoscope

लाभ

– कुंडली में मंगल अच्‍छी स्थिति में न हो तो इस माला को धारण किया जा सकता है।

– किसी जगह में अगर अपना प्रभुत्‍व जमाना हो और अपनी शक्‍ति और क्षमता के बल पर लोगों का दिल जीतना हो तो ये माला आपके काम की है।

आत्‍मविश्‍वास की कमी के कारण अगर इंटरव्‍यू आदि में सफलता नहीं मिल पाती है तो भी ये माला आपके लिए है।

  अभी ऑर्डर करें लाल हकीक की माला

– इस माला को पहन कर शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त की जा सकती है। इसके अलावा आपके खिलाफ किए गए षड्यंत्रों में भी दुश्‍मनों को सफलता नहीं मिलती।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

– यह माला आपमें आत्‍मविश्‍वास की ऐसी ऊर्जा का प्रवाह करती है कि आपके रूके हुए काम बनने लगते हैं।

अभी ऑर्डर करें

Monthly Horoscope

कैसे करें प्रयोग

“ ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: ” मंत्र का जाप करते हुए लाल हक़ीक की माला धारण करें। चूंकि यह मंगल ग्रह से संबंधित है इसलिए इसे मंगलवार के दिन पहनना लाभकारी सिद्ध होगा।

  अभी ऑर्डर करें लाल हकीक की माला

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

हमसे क्‍यों लें

हमारे यहां से ली गई लाल हक़ीक की माला की खास बात ये है कि इसके शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए ये हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर आपके पास भेजी जाएगी।

  अभी ऑर्डर करें लाल हकीक की माला

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here