इन दो रंगों के कपड़े पहनकर पूजा में कभी ना बैठें वरना मिलेगा घोर पाप का फल

ईश्‍वर की आराधना का सबसे सरल मार्ग है पूजा करना। पूजा करने से ईश्‍वर तुरंत प्रसन्‍न होते हैं और अपने भक्‍तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं। शास्‍त्रों में पूजन के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिनका पालन ना करने से पूजन का पूरा फल नहीं मिल पाता है।

भगवान वराह ने वराहपुराण में पूजन के नियमों का उल्‍लेख किया है जिनके अनुसार पूजन में कुछ विशेष रंग के कपड़े पहनकर नहीं बैठना चाहिए। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि पूजन में किस रंग के कपड़ों को वर्जित माना गया है।

ये दो रंग हैं अशुभ

पूजन में नीले और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इन दो रंगों को शुभ कार्यों के लिए अमंगलकारी माना जाता है। पूजा में रंगों का बहुत महत्‍व माना जाता है। अगर आप रंगों का ध्‍यान नहीं रखेंगें तो हो सकता है आपके ईष्‍ट देवता आपसे रुष्‍ट हो जाएं।

Buy Yellow Sapphire

किस देवता की पूजा में पहनें कौन-सा रंग

  • भगवान शिव की पूजा में काले रंग के कपड़े बिलकुल ना पहनें। ये रंग शिव जी को बिलकुल भी पसंद नहीं है। अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो उस दिन तो ये रंग बिलकुल ना पहनें। शिव पूजन में हरे या अन्‍य किसी रंग के वस्‍त्र धारण किए जा सकते हैं।
  • हनुमान जी की पूजा में नांरगी रंग के वस्‍त्र धारण करने चाहिए।
  • अगर आप बुधवार का व्रत या भगवान गणेश का पूजन कर रहे हैं तो इसमें हरे रंग के वस्‍त्र पहनकर बैठना शुभ रहता है। इससे भगवान गणेश जल्‍दी आपसे प्रसन्‍न होते हैं।
  • भगवान विष्‍णु जी, साईं बाबा या बृहस्‍पतिवार के व्रत में पीले रंग के वस्‍त्र धारण करें। इसके अलावा सुनहरा, गुलाबी या नारंगी रंग भी पहन सकते हैं।
  • शुक्रवार के व्रत या मां लक्ष्‍मी के पूजन में आप काले रंग को छोड़कर किसी भी रंग के वस्‍त्र पहन सकते हैं।
  • शनि देव को काला रंग पसंद है इसलिए इनके पूजन में या शनिवार के व्रत या पूजन आदि में काले रंग के वस्‍त्र पहनकर बैठ सकते हैं।

Buy Blue Sapphire

पूजन के अन्‍य नियम

  • जो व्‍यक्‍ति अपराध से कमाए गए धन से ईश्‍वर की पूजा करता है उसे पूजा नहीं अपराध माना जाता है।
  • शव को स्‍पर्श करने के बाद बिना स्‍नान किए पूजा करना भी विफलकारी होता है। ईश्‍वर को ये पूजा स्‍वीकार्य नहीं होती है।
  • संभोग के पश्‍चात् स्‍नान किए बिना भी पूजन करना अपराध की श्रेणी में आता है।
  • क्रोध में आकर उपासना करना भी भगवान स्‍वीकार नहीं करते हैं।
  • अंधेरे में भगवान की मूर्ति या तस्‍वीर को स्‍पर्श करना या पूजा करना दोनों ही अपराध माना गया है।
  • घंटी या शंख के बिना पूजा करने से भी भगवान नाराज़ हो सकते हैं।
  • पूजन से पूर्व बेमतलब की बातें करना भी उचित नहीं माना जाता है।
  • कुछ खाने के बाद बिना कुल्‍ला किए भी पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसी पूजा का फल नहीं मिलता है।

पीला रंग होता है सबसे ज्‍यादा शुभ

ईश्‍वर की पूजा एवं उपासना में पीले रंग या केसरिया रंग के कपड़े पहनना ज्‍यादा शुभ माना जाता है। ज्‍योतिष के अनुसार पीले रंग को देवताओं के गुरु बृहस्‍पति देव से संबंधित माना जाता है। गुरु ग्रह अध्‍यात्‍म और धर्म का कारक ग्रह हैं। मान्‍यता है कि पूजा में पीले रंग के कपड़े पहनने से मन स्थित रहता है और मन में सकारात्‍मक विचार आते हैं। वहीं केसरिया और पीले रंग को अग्नि का प्रतीक माना जाता है। हिंदू धर्म ग्रंथों में पीला और केसरिया रंग को बहुत पवित्र माना गया है। ऐसा माना जाता है कि पीला रंग पहनने से मन में पवित्र विचार आते हैं। काले रंग को देखकर मन में नकारात्‍मक भाव आते हैं जबकि पीले रंग को देखकर मन में सकारात्‍मक भाव आते हैं। इसी वजह से पूजा में पीले रंग के वस्‍त्र पहनने चाहिए।

Janm Kundali

काले रंग का बुरा असर

काले रंग के बारे में कहा जाता है कि ये रंग कुछ भी लौटाता नहीं है बल्कि सब कुछ सोख लेता है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां एक विशेष कंपन या शुभ ऊर्जा है तो आपके पहनने के लिए सबसे उत्तम रंग काला है क्‍योंकि ऐसी जगह से आप शुभ ऊर्जा ज्‍यादा से ज्‍यादा अवशोषित कर सकते हैं।

इसी प्रकार दुनिया से विदा लेते हुए सफेद रंग के वस्‍त्र में शव को इसलिए लपेटा जाता है क्‍योंकि उस समय शरीर लाखों-करोड़ों चीज़ों के संपर्क में होता है और ऐसे में सफेद रंग सबसे अच्‍छा माना जाता है क्‍योंकि आप कुछ भी ग्रहण करना नहीं चाहते हैं। आप सब कुछ वापिस कर परावर्तित कर देना चाहते हैं।

Free Rudraksha Calculator

अब अगर आप पूजन का पूर्ण फल प्राप्‍त करना चाहते हैं तो रंगों से जुड़ी इन बातों का विशेष ध्‍यान रखें। शनि देव के अलावा और किसी भी भगवान की पूजा में नीले या काले रंग के वस्‍त्र ना पहनें।

Horoscope 2025

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

4.6/5 - (7 votes)

1 COMMENT

  1. Sir me jyada nile rang ka kapra pehanta ho aur kala.Mera naam Anand kumar he ,mujhe nila rang bahoot pasand he.kintu me kuch v sochta ho ya karta ho toh meri sochi baat puri nahi hoti he aur nahi hi koi kaam ho pata he .Jaise me kisi job ke liye jata ho toh pehle ha me jabaab milta he fir pata nahi na kya ho jata he ,aur me life me kuch v sochta ho kuch v ho pura nahi hota he ..Kyun mujhe batae guru ji.mera whatsapp no ,8862903541he kripa karke karan aur upae batae ….Apka dhanyawad
    Anand kumar sharma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here