लघु नारियल
नारियल को श्रीफल भी कहते हैं यानि की लक्ष्मी का फल। मां लक्ष्मी से संबंधित होने के कारण लघु नारियल धन संबंधी परेशानियों को चुटकियों में दूर करने की क्षमता रखता है। लघु नारियल सामान्य नारियल से आकार में थोड़ा छोटा होता है किंतु इसके प्रभाव अत्यंत चमत्कारिक होते हैं।
यदि आप किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी से गुज़र रहे हैं तो आपको अपने घर में लघु नारियल की स्थापना करनी चाहिए। कर्ज से परेशान लोगों को भी लघु नारियल के प्रभाव से लाभ होता है।
लाभ
लघु नारियल की उपस्थिति में कभी भी घर में धन और अनाज की कमी नहीं होती है। इसके प्रभाव में घर में अनाज का भंडार भरा रहता है।
अगर आपके घर-परिवार पर कोई आर्थिक संकट आ गया है और उसके समाधान के सारे रास्ते बंद हो गए हैं तो लघु नारियल आपको इस संकट से बचा सकता है। लघु नारियल में इतनी शक्ति होती है कि ये आपके जीवन को धन-धान्य से भर सकता है।
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
उपाय
किसी शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल पूजन कक्ष में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के चरणों में रखकर ऊं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें। 2 माला जाप करने के बाद एक लाल कपड़े में उन लघु नारियलों को लपेट कर तिजोरी में रख दें व दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। ऐसा करने से धन संबंधी समस्या का स्थायी निदान हो सकता है।
कैसे करें लघु नारियल का प्रयोग
लघु नारियल की स्थापना अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर करें। स्थापना करते समय इस मंत्र का जाप करें – ‘ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं’।
हमसे क्यों लें
हमारे द्वारा लघु नारियल लेने पर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर के ही आपके पास भेजा जाएगा। इस अभिमंत्रण के कारण आपको लघु नारियल के शुभ प्रभाव शीघ्र अति शीघ्र मिलने लगेंगें।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook
११ लघु नारियल का मुल्य क्या है , मान्यवर क्या नवरात्रि में
रख सकते हैं ।