कर्ज मुक्ति
कर्ज मुक्ति के लिये व्यक्ति अनेक उपाय व प्रयास करता है। लेकिन कर्ज एक ऐसी भयानक गुलामी है जो व्यक्ति को आसानी से उभरने नही देती। तंत्र-मंत्र व ज्योतिष शास्त्र में ऐसे उपाय हैं जिनकी बदौलत ऋण से मुक्त हुआ जा सकता है-:
ऋण से मुक्ति
– “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः” शिवलिंग के समक्ष इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के ऋण से व्यक्ति मुक्त हो जाता है।
सात मुखी रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
श्री-सूक्त के मंत्र
– श्री-सूक्त के मंत्रों का जाप करते हुये घी की आहुति दें, यह एक सिद्ध उपाय हैं और कभी व्यर्थ नही जाता।
भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय
मंगलवार व शनिवार के दिन
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
– हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें।
धन संबंधी समस्याओं से छुुटकारा पाने के लिए इनकी करें पूजा
पीपल के वृक्ष
– पीपल के वृक्ष के नीचे नित्य दीपक जलायें तथा ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का 21 बार पाठ करें। भागवान की कृपा से मात्र कुछ दिनों में ही आपके कर्ज से निकलने के मार्ग बनने लगेंगे।
खुद जानें कब लगेगी आपकी सरकारी नौकरी
धनेष
– जन्मकुंडली में धनेष की स्थिति देखें तथा उसका पूजन व दान करें जितना अधिक धनेष बली होगा उतना अधिक आपके पास धन व सम्पन्नता आयेगी।
शनि यंत्र ताबीज़ पहनने से शनि देव होंगें प्रसन्न
उपाय
– गाय को नित्य भोजन से पूर्व रोटी में गुड डालकर खिलायें यह उपाय अत्यधिक सरल व शीघ्र फलदायी है। किसी निर्जन स्थल पर प्याऊ लगायें तथा उसकों हमेशा स्वच्छ रखें।
‘डूबते बिजनेस की नैया’ को पार लगाएं ये चमत्कारिक उपाय…
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook