शेयर मार्केट (Share market) और ज्योतिष (Astrology) में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। Astrovidhi स्टॉक मार्केट के बदलते ट्रेंड और शेयर बाज़ार में ज्योतिष के महत्व को बताने के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन कर रही है। इस वर्कशॉप में शेयर मार्केट (Share market) की भविष्यवाणी करने वाले दिग्गज ज्योतिषी राजीव के. खट्टर द्वारा शेयर मार्केट से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जाएगा।
इस वर्कशॉप के मुख्य बिंदु हैं -:
– शेयर मार्केट (Share market) पर ज्योतिष का किस तरह और कितना प्रभाव पड़ता है।
– किस तरह से ज्योतिष ज्ञान की सहायता से शेयर मार्केट (Share market) में सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा जा सकता है।
– ज्योतिष के उपायों द्वारा किस तरह स्टॉक मार्केट (Stock market) के नुकसान को कम किया या रोका जा सकता है।
– सफलतम शेयर ट्रेडिंग में ज्योतिष शास्त्र क्या भूमिका निभाता है।
खास बात-:
इस सबके अलावा इस दो दिवसीय वर्कशॉप में खट्टर जी द्वारा बताया जाएगा कि किस तरह सितारों के अनुसार कब और कैसे शेयर मार्केट (Share market) में निवेश करना चाहिए। इसके साथ ही खट्टर जी शेयर मार्केट (Share market) में सफल होने के कई राज़ खोलेंगें जो आपको शेयर बाज़ार में सफल बना सकते हैं।
दो दिवसीय वर्कशॉप
पहले दिन -: स्टॉक मार्केट (Stock market) की भविष्यवाणी से जुड़ी मूल बातें (Basics) बताई जाएंगीं। ग्रह, नक्षत्र किस तरह आपको शेयर बाज़ार में सफल बना सकते हैं एवं कौन-सी कुंडली स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए बेहतर होती है एवं किस तरह आपकी कुंडली के सितारे शेयर मार्केट में आपकी सफलता को प्रभावित करते हैं, इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी।
दूसरे दिन -: स्टॉक मार्केट (Stock market) में सफल होने के लिए किस हद तक ज्योतिषीय उपाय हमारी मदद कर सकते हैं या पूर्व में किस तरह से मददगार साबित हुए हैं, इस विषय पर चर्चा की जाएगी। विभिन्न उदाहरणों द्वारा शेयर मार्केट में ज्योतिष के महत्व के बारे में बताया जाएगा। आपको ऐसे उपायों के बारे में भी बताया जाएगा जिन्हें अपनाकर शेयर मार्केट में सफल हुआ जा सकता है।
कुल सीटें -: 30
शुल्क/फीस -:
पहले दिन – 5000/- रु
दूसरे दिन – 5000/- रु
समय -: प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक।
ज्योतिष की नज़र से जानें स्टॉक मार्केट का खेल
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook