ज्योतिषियों और ज्योतिष के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

ज्योतिषियों और ज्योतिष के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर। AstroVidhi की ओर से एक दिवसीय निशुल्‍क सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन ज्‍योतिष के सभी आयामों और नई तकनीकों के बारे में बारीकी से बताया जाएगा। जो लोग ज्‍योतिष (Astrology) सीख रहें हैं या सीखना चाहते हैं या ज्‍योतिषी(Astrologer) हैं उन लोगों को इस सेमिनार से अवश्‍य ही लाभ होगा। इसके अलावा ज्‍योतिष, वास्‍तु, रेकी, हस्‍तरेखा और फेंगशुई आदि से संबंधित लोगों को भी इस सेमिनार से फायदा होगा।

इस सेमिनार के मुख्‍य बिंदु होंगें -:

– किस तरह से ज्‍योतिष ज्ञान के क्षेत्र में इंटरनेट (Internet) के माध्‍यम से आमदनी की जा सकती है।

Horoscope Hindi 2025

– कैसे इंटरनेट विश्‍वभर में आपके ब्रांड और आपकी कंपनी का प्रसार करने में सक्षम है।

– ज्‍योतिष शास्‍त्र के क्षेत्र में इंटरनेट के महत्‍व और उपयोग के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

इस सेमिनार की सबसे खास बात है कि ये पूरी तरह से निशुल्‍क है।

सेमिनार में हिस्‍सा लेने के इच्‍छुक लोग कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपनी जगह सुनिश्चित करें। सेमिनार का समय है: ११ बजे सुबह से ३ बजे तक। कृपया ध्‍यान दें कॉल सिर्फ १० से ५ के बीच ही करें। नंबर है -: ‘’8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here