वृश्चिक राशिफल 2017, Vrishchik Rashifal 2017

वृश्चिक राशिफल 2017 

वृश्चिक राशि वालों के साथ रहना दिलचस्‍प के साथ-साथ खतरनाक भी होता है। ये थोड़ा दल-बदलू किस्‍म के होते हैं। आगे पढ़िए वृश्चिक करियर राशिफल 2017

वृश्चिक राशि का करियर राशिफल 2017

करियर पर पूरा ध्‍यान देंगें तो फल भी पूरा ही मिलेगा। कड़ी मेहनत के बाद ऑफिस में आपको पुरस्‍कार मिल सकता है। इस साल आप बहुत संतुलित और गंभीर रहने वाले हैं जिसका पूरा-पूरा फायदा आपके करियर को होगा। नौकरी में कोई बाधा आ रही है तो घर में लाल रंग के पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें।

Horoscope Hindi 2025

वृश्चिक सेहत राशिफल 2017

सेहत तो अच्‍छी रहेगी लेकिन खानपान का ध्‍यान रखना जरूरी है। जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत है। दिल या पेट संबंधी कोई बीमारी हो सकती है। खाने में तेल का प्रयोग कम करें।

पारिवारिक जीवन 

किसी दोस्‍त से पैसों की मदद मिल सकती है। संतान की सफलता से मन प्रसन्‍न रहेगा। परिवार के लिए बेहतरीन साल है। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। वहीं नए दोस्‍त बनेंगें। परिवार में खुशहाली के लिए भगवान शिव की आराधना करें।

लव लाइफ -: 

लव लाइफ में प्रॉब्‍लम्‍स चल रही थीं तो इस साल वो जरूर ही खत्‍म होंगीं। साल की शुरुआत में प्रेम संबंध में परेशानी आ सकती है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। रिश्‍तों से गलतफहमी दूर करें तभी आपका रिश्‍ता संतुलित बन पाएगा।

Birth Gemstone

धन-समृद्धि -:

आय के नए मार्ग खुलेंगें। रुपए-पैसों के मामले में बिलकुल भी कोताही न बरतें क्योंकि जितना कमायेंगे उससे अधिक ख़र्च करने का योग बन रहा है। मां लक्ष्‍मी की आराधना जरूर करें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here