ये टोटके आज़माने से हर बाधा होगी दूर…

हर कोई अपने जीवन में अलग अलग प्रकार की समस्‍याओं से ग्रस्‍त है। किसी को नौकरी की चिंता है तो किसी के विवाह में देरी हो रही है। प्रत्‍येक मनुष्‍य के जीवन में कोई न कोई बाधा हमेशा रहती है। मुश्किल है तो उसका समाधान भी जरूर होगा। आज हम आपको जीवन की ऐसी ही बाधाओं से निजात पाने के टोटके बताते हैं -:

– शनि देव से पीडित हैं तो उड़द की दाल के वड़े बनाकर प्रात: 3 बार सिर से उल्‍टा घुमाकर कौओं को खिला दें। यह उपाय नियमित 4 शनिवार करें।

जानिए किस ग्रह के प्रभाव में मिलता है उत्तम जीवनसाथी का…

Horoscope 2025

 

– शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो लैदर का आठ नंबर का जूता आठ बार “ॐ सूर्यपुत्राय नम:” का जाप कर शनि का दान मांगने वाले व्‍यक्‍ति को दे दें।

– जादू टोने और ऊपरी बाधाओं से मुक्‍ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन काले घोड़े को 1 किलो काले चने खिलाएं।

– आपका बच्‍चा पढ़ाई में कमजोर है तो किसी नेत्रहीन बच्‍चे की स्‍कूल की फीस, पैसे और किताबें आदि दान में दें।

राहु के दुष्‍प्रभावों से बचाए गोमेद रत्न…

Book Puja Online

 

– शनि की ढैय्या के प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो 1 किलो काले चने रातभर पानी में भिगोकर रखें, सुबह उस बर्तन में अपना चेहरा देखकर वह पानी पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें और काले चने काले घोड़े को खिला दें।

– कानूनी मामलों में सफलता चाहते हैं तो घर का मंदिर उत्तर-पूर्वी दिशा में बनाएं और मुकद्दमें से संबंधित सभी दस्‍तावेज वहीं रखें। अवश्‍य ही लाभ होगा।

– मंगली दोष निवारण हेतु मंगलवार के दिन वटवृक्ष पर मीठा दूध चढ़ाएं और भीगी मिट्टी को तिलक स्वरूप चढ़ाएं।

Buy Rudraksha

 

वास्तु से जानिए किस दिशा में लगाएं कैसी तस्वीर…

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here