मिथुन राशि : 2018 लव लाइफ, आपकी लव लाइफ में खिल सकते हैं प्‍यार के फूल

वर्ष 2018 में शनि, वृश्चिक राशि में और 11 अक्‍टूबर तक गुरु तुला राशि में रहेगा और इसके बाद वह वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहु-केतु, कर्क और मकर राशि में विराजमान रहेंगें। मई से लेकर नवंबर तक मंगल मकर राशि में रहने वाला है और इस वजह से कई लोग परेशान तो कई लोग खुश रहने वाले हैं।

कैसी रहेगी मिथुन राशि वालों की लव लाइफ

इस साल प्‍यार के मामले में आपके साथ कुछ अच्‍छा होने वाला है। कोई नया रिश्‍ता बना सकते हैं या फिर किसी पुराने रिश्‍ते को खत्‍म कर आगे भी बढ़ सकते हैं। इस साल आपके कई संबंध बनने की संभावना है।

गुरु की दशा से गुज़र रहे लोगों की लव लाइफ के लिए यह समय बहुत बढिया रहने वाला है। शनि, मंगल, केतु और राहु की महादशा का स्‍वामी या अंतरा स्‍वामी होने पर आपको प्रेम संबंधों में मनवांछित परिणाम नहीं मिल पाएंगें।

यहां पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

गुरु की दशा में आपको अपने बातूनी व्‍यवहार के कारण कुछ फायदा हो सकता है लेकिन अन्‍य दशा में लोगों से इससे नुकसान हो सकता है।

मंगल और केतु की दशा में शारीरिक संबंधों का आनंद उठा पाएंगें लेकिन इस वजह से आपको मानहानि भी उठानी पड़ सकती है। अगर आप प्‍यार के नाम पर किसी अनैतिक संबंध में उलझें हैं तो इस साल आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

शनि की दशा में आपके वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं या आपका रिश्‍ता खत्‍म भी हो सकता है।

राहु की दशा चल रही है तो इस साल आपका दिल टूट सकता है। आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकता है। अपने रिश्‍ते की असफलता के कारण आप दुखी रहेंगें। प्रेम संबंधों के कारण पैसों का नुकसान हो सकता है।

Generate Janam Kundali Free

कैसी रहेगी लव लाइफ

– गुरु की दशा से गुज़र रहे लोगों के लिए बहुत बढिया समय है।

– शनि की दशा में आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं।

– राहु की दशा में इस साल आपका दिल टूट सकता है।

By Acharya Raman

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page

3.2/5 - (18 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here