इस आसान तरीके से महादेव तक पहुंचाएं अपनी मनोकामना

संसार में सर्वश्रेष्‍ठ हैं भोलेनाथ और वही सबसे अधिक शक्‍तिशाली भी माने जाते हैं। कहा जाता है कि भोलेनाथ अन्‍य सभी देवी-देवताओं में सबसे बड़े हैं और इनकी शक्‍ति के आगे किसी और ही एक भी नहीं चलती है।

जहां एक ओर भगवान विष्‍णु को संसार का रचयिता कहा जाता है वहीं दूसरी ओर भगवान शिव संहारक के रूप में प्रसिद्ध हैं। योग, ध्‍यान, तंत्र, मंत्र, संगीत और अनेक रचनाओं का श्रेय शिवजी को जाता है। भगवान शिव एक महान तपस्‍वी भी हैं और इसी वजह से उनका अधिकतर समय तपस्‍या में लीन रहते हुए ही बीतता है। इसे समाधि भी कहा जा सकता है।

Horoscope 2025

समाधि में लीन रहते हैं महादेव

शास्‍त्रों की मानें तो समाधि‍ में लीन रहते समय भगवान शिव श्री हरी नारायण का ध्‍यान करते रहते हैं और संसार की जटिल से जटिल परेशानियों का निवारण भी करते हैं। ऐसे में अगर कोई भक्‍त भगवान शिव को पुकारे और उसकी भक्‍ति में सच्‍चाई ना हो तो भोलेनाथ को समाधि में उसकी पुकार सुनाई ही नहीं देती है।

एक बार भगवान शिव के समाधि में लीन होने के बाद मनुष्‍य तो क्‍या स्‍वयं देवी-देवता भी उन तक अपनी पुकार नहीं पहुंचा सकते हैं और भगवान शिव की समाधि तोड़ने का सामर्थ्‍य और साहस किसी में नहीं है।

कलियुग में तो मनुष्‍य इतने सारे पापों और बुरे कर्मों का भागी बन गया है कि उसकी पुकार ईश्‍वर तक पहुंच पाना मुश्किल ही नहीं असंभव होता है। आज मनुष्‍य काम, लोभ, क्रोध से घिरा है और इसी वजह से उसे अपनी पूजा का फल नहीं मिल पाता है। एक ओर तो वह मंदिर जाकर प्रार्थना कर पुण्‍य कमाता है और वहीं दूसरी ओर अपने लोभ और लालच के लिए दूसरों का अहित करता है। ऐसे मनुष्‍य का ईश्‍वर कभी भला नहीं करते हैं।

इस शिवलिंग की पूजा से पूरी होगी हर कामना

मनोकामना पूर्ति का उपाय है संभव

अगर आप ईश्‍वर तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं तो इसका भी एक हल है। वेद-पुराणों में एक ऐसी कथा का वर्णन है जिसमें भगवान शिव तक अपनी मनोकामना पहुंचाने का तरीका बताया गया है।

भगवान शिव का प्रिय वाहन है नंदी और भगवान शिव के हर मंदिर में नंदी की मूर्ति हमेशा होती है। नंदी ना केवल भगवान शिव के वाहन हैं बल्कि उनके परम भक्‍त भी हैं। जब भी भगवान शिव समाधि में लीन होते हैं तो जो भी होता है, नंदी महाराज भगवान शिव के समाधि से उठते ही उन्‍हें सब जानकारी देते हैं।

जब भगवान शिव समाधि में लीन होते हैं तो ऐसे में आपकी पुकार उन तक नहीं पहुंच सकती है लेकिन एक छोटा सा उपाय कर आप अपनी बात भगवान शिव तक पहुंचा सकते हैं।

महादेव तक मनोकामना पहुंचाने का उपाय

जब भी भगवान शिव के मंदिर जाएं तो अपनी प्रार्थना करते समय नंदी महाराज के पीछे खड़े हों ताकि आपकी मनोकामना वो भी सुन सकें। महादेव की पूजा के बाद नंदी महाराज के पैर छूकर उनके कान में धीरे-धीरे अपना मनोकामना कहें। नंदी महाराज से यह भी प्रार्थना करें कि जब भी भगवान शिव समाधि से उठें तो नंदी जी आपकी मनोकामना उन तक पहुंचा दे।

Janam Kundali Software

नंदी महाराज को मनोकामना कहने का तरीका

नंदी महाराज के दाहिने ओर के कान में मुंह लगाकर बोलें और अपने एक हाथ से बाएं तरफ के कान को बंद कर दें ताकि एक कान से सुनी गई बात दूसरे कान से ना निकल जाए। ऐसा करने से नंदी महाराज के पास आपकी मनोकामना पहुंच जाती है और जब भी भगवान शिव समाधि से उठते हैं तो नंदी महाराज आपकी बात उन तक पहुंचा देते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.7/5 - (4 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here