भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल जैसी संतान पाने की इच्छा हर कोई रखता है लेकिन कुछ दंपत्तियां ऐसी होती हैं जिन्हें संतान सुख प्राप्त करने में दिक्कतें आती हैं।
भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप है लड्डू गोपाल। कहते हैं कि जिन लोगों के संतान नहीं होती उन्हें भगवान कृष्ण के इस स्वरूप का पूजन करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार लड्डू गोपाल के आशीर्वाद से शीघ्र ही निसंतान दंपत्तियों को संतान की प्राप्ति होती है।
इसके अलावा जिन लोगों को संतान के रूप में पुत्र की इच्छा है लड्डू गोपाल के आशीर्वाद से वो भी पूरी होती है। आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल को घर में रखने से और भी क्या लाभ होते हैं।
लड्डू गोपाल के लाभ
लड्डू गोपाल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप जहां कहीं भी स्थापित करेंगें ये वहीं अपना चमत्कार दिखाने लगेगा। इसे आप अपने घर के मंदिर या तिजोरी में रख सकते हैं। इसकी उपस्थिति में आपके घर में पॉजिटीविटी और आध्यात्मिकता फैलेगी।
आत्मविश्वास बढ़ाए
लड्डू गोपाल ना केवल संतान प्राप्ति में मदद करता है बल्कि व्यक्ति में आत्मविश्वास भी बढ़ाता है और उसे सफल बनने के लिए शक्ति प्रदान करता है। अगर आपको अपने जीवन में असफलताएं मिल रहीं हैं तो आपको इसकी पूजा अवश्य करनी चाहिए।
मनोकामना की पूर्ति
इसके अलावा कृष्ण जी का ये बाल स्वरूप भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करता है। जो भी कामना है उसे लड्डू गोपाल जी के आगे कह दीजिए।
कैसे करें सेवा
जिस तरह आप अपनी जरूरतों का ध्यान रखते हैं उसी तरह लड्डू गोपाल की भी सेवा करें। घर में इसे स्थापित करने के बाद आपका घर-परिवार इनका भी हो जाता है इसलिए अपने घर के सदस्यों की तरह इनका भी ख्याल रखें।
कहां से लें
लड्डू गोपाल को AstroVidhi से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसे आपके पास भेजने से पहले अभिमंत्रित किया जाएगा वो भी आपकी इच्छा के अनुसार। जो भी आपकी कामना होगी उससे संबंधित मंत्रों से इसे अभिमंत्रित कर आपके पास भेजा जाएगा ताकि ये दोगुनी गति से आपकी मनोकामना की पूर्ति कर सके। इसे प्राप्त करने के लिए यहांं क्लिक करें
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page
Comment:hello g main apne ghar main bal gopal lana chahti hu pr ghar main sabi non veg aur drink krte hai mera mann hai main inki khub sewa kru to kya main la sakti hu