कुंडली के इस योग में चमक सकती है शेयर मार्केट में आपकी किस्‍मत

पैसा कमाने का सबसे आसान ज़रिया है शेयर मार्केट लेकिन इसमें खतरा यानि रिस्‍क भी बहुत है। ज्‍योतिषशास्‍त्र की मदद से शेयर मार्केट से जुड़े लोग इस खतरे से बच सकते हैं। इसके अलावा कुंडली में ग्रहों की स्थिति और दशा भी शेयर मार्केट में आपकी सफलता और असफलता का निर्णय करती है। तो आइए बात करते हैं कि कुंडली के कौन-से योग आपको शेयर मार्केट में सफलता की बुलंदियों तक ले जा सकते हैं -:

This can be your Way to get Rich this Di…

– य‍दि आपकी कुंडली के दूसरे, चौथे, नौंवें और ग्‍यारहवें भाव में कोई शुभ ग्रह बैठा हो तो आपको शेयर मार्केट में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

Horoscope Hindi 2025

शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए खास तोहफा : दो दिवसीय वर्कशॉप

– दूसरे, चौथे या नौवें भाव का स्‍वामी किसी शुभ स्‍थान में विराजमान हो और इनकी दृष्टि चंद्रमा पर पड़ रही हो।

ज्‍योतिष की नज़र से जानें स्‍टॉक मार्केट का खेल

– दूसरे या नौंवें भाव का स्‍वामी चंद्रमा या बृहस्‍पति के साथ युति में ग्‍यारहवें घर में बैठा हो तो शेयर मार्केट में आपकी किस्‍मत चमक सकती है।

Astro Remedies To Make Money From Stock Market

Kundli Software

– कुंडली में दूसरे भाव का स्‍वामी ग्‍यारहवें घर में और ग्‍यारहवें घर का स्‍वामी दूसरे घर में बैठा हो तो इस स्थिति में परिवर्तना योग का निर्माण होता है। जिस जातक की कुंडली में ये योग बन रहा हो उसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने से दोगुना लाभ होता है।

ज्योतिषियों और ज्योतिष के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

– यदि गुरु लग्‍न भाव में विराजमान हो और दूसरे, पांचवें और नौंवें घर के स्‍वामी की इस पर दृष्टि पड़ रही हो तो जातक को शेयर मार्केट में बहुत फायदा मिलता है।

अभी लें शेयर मार्केट रिपोर्ट

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (3 votes)

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here