गोमेद (Hessonite) राहु का रत्न है। गोमेद (Hessonite) जिसे आकर्षक रंग और गुणों के कारण नवरत्नों में स्थान दिया गया है। राहु ग्रह से पीडित होने पर जातक मानसिक तनाव और क्रोध से घिर जाता है। उसकी निर्णय लेने की क्षमता क्षीण हो जाती है। राहु के इन्हीं प्रभावों को कम करने के लिए गोमेद रत्न धारण किया जाता है। गोमेद एक प्रकार की कैल्सेडनी हैं, जिसमे समानांतर बैंडेड परते होती हैं। गोमेद एक ऐसा रत्न हैं, जिसका कई प्रकार प्राथमिक रत्न के लिए ज्योतिषीय विकल्प के रूप में प्रयोग किया जाता हैं।
अभी अभिमंत्रित गोमेद प्राप्त करें
गोमेद कौन धारण कर सकता हैं?
जिन जातकों की राशि अथवा लग्न मिथुन, वृषभ, कुंभ या तुला है उनको गोमेद धारण करना चाहिए। इसके अलावा गोमेद तब धारण किया जाता हैं, जब कुंडली में राहू लग्न में, केंद्र में, चतुर्थ, सप्तम या दशम भाव में हो या फिर पंचम या नवम भाव में हो।
गोमेद रत्न के लाभ
- छप्पर फाड़ धन की बरसात करने का काम करता हैं गोमेद। गोमेद धारण करने से आय स्रोत खुलते हैं और मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है।
- यह रत्न राहु के दुष्प्रभावों को कम करता है और जीवन से नकारात्मक ऊर्जाओं को खत्म कर देता है।
- गोमेद रत्न में कालसर्प दोषों को दूर करने की भी क्षमता होती है। काले जादू से भी ये रत्न धारणकर्ता की रक्षा करता है।
- गोमेद एकाग्रता में सुधार करता हैं, यह आत्मविश्वास को बढ़ाता हैं।
- इसके प्रभाव से कान की आन्तरिक समस्याओं में लाभ होता हैं, आँखों की समस्या से राहत मिलती हैं।
- मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए गोमेद बहुत ही लाभदायक रत्न हैं, इसके अलावा इसके प्रभाव से व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम हो जाता हैं।
- गोमेद के प्रभाव से मन में आ रही चिंता, घबराहट से मुक्ति मिलती हैं, मन में भ्रम नहीं रहता और बुरे सपने दूर होते हैं।
गोमेद कैसे करें धारण
गोमेद को शनिवार को चांदी या अष्टधातु में जड़वाकर शाम के समय विधिनुसार उसकी उपासना के बाद बीच की अंगुली में धारण करना चाहिए। गोमेद का वजन 6 रत्ती से कम नहीं होना चाहिए। इसे पहनने से पहले ‘ऊं रां राहवे नम:’ का मंत्र 180 बार जप करके गोमेद को जागृत करके पहनना चाहिए।
अभी अभिमंत्रित गोमेद प्राप्त करें
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook