।: वृश्चिक लग्न की कुंडली में सूर्य दशवें भाव का स्वामी होता है जो कि लग्नेश मंगल का मित्र है। अत: राजकृपा, मान-सम्मान, व्यवसाय तथा नौकरी में उन्नति के लिए माणिक्य धारण करना चाहिए।
2: वृश्चिक लग्न में चंद्रमा नौवे भाव का स्वामी होता है। नौवाभाव भाग्य का स्थान है अत: इस लग्न के जातक को मोती धारण करने से धर्म, कर्म और भाग्य के मामले में उन्नति मिलती है। पिता का सुख मिलता है तथा मान और यश में बढ़ोत्तरी होती है। चंद्रमा की महादशा में इस रत्न को धारण करने पर विशेष लाभ होता है।
3: वृश्चिक लग्न में मंगल लग्नेश होता है। अत: वृश्चिक लग्न वाले व्यक्तियों को मूंगा धारण करना चाहिए।
4: वृश्चिक लग्न में बुध आठवें और ग्यारवें भाव का स्वामी है। वृश्चिक लग्न के स्वामी मंगल और बुध से मित्रता होती है। अत: बुध वृश्चिक लग्न के लिए शुद्र ग्रह नहीं माना जाता। इसके अलावा अगर बुध एकादश भाव का स्वामी होकर लग्न, चौथे, पांचवें या नवें भाव में हो तो उसकी महादशा में पन्ना धारण करना अधिक लाभ देता है और धन संपदा में वृद्धि करता है।
5: वृश्चिक लग्न में गुरू दूसरे और पांचवें भाव का स्वामी होता है। इस लग्न के लिए यह ग्रह शुभ होता है क्योंकि लग्नेश मंगल और गुरू में अत्यधिक मित्रता होती है। इस कारण वृश्चिक लग्न वाले व्यक्ति को पुखराज हमेशा धारण करना चाहिए। इसे धारण करना गुरू की महादशा में श्रेष्ठ फल देता है।
6: वृश्चिक लग्न में शुक्र सातवें और बारहवें भाव का स्वामी होता है। ये मारक और व्यय स्थान है और लग्नेश मंगल स्वयं शुक्र का शत्रु हैं। इसलिए इस लग्न में हीरा धारण करना ही नहीं चाहिए।
7: वृश्चिक लग्न में शनि तीसरे और चौथे भाव का स्वामी होता है। लग्न स्वामी मंगल और शनि शत्रु हैं इसलिए इस लग्न वाले व्यक्ति को नीलम धारण नहीं करना चाहिए।
अपना लकी जेमस्टोन खरीदें GemVidhi.com से
और बात करें हमारे पंडित जी से 10 min फ्री
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें :Astrologer on Facebook
manika is beneficial fr me
वृश्चिक लग्न में बुध आठवें और ग्यारवें भाव का स्वामी है। वृश्चिक लग्न के स्वामी मंगल और बुध से मित्रता होती है। अत: बुध वृश्चिक लग्न के लिए शुद्र ग्रह नहीं माना जाता।
*यह कितना सही कथन है क्योंकि अधिकांश ज्योतिष विद्वान इसके विपरीत बताते हैं * ??