भगवान गणेश के इन 12 स्‍वरूपों की अपनी समस्‍या के अनुसार करें पूजन

हिंदू धर्म और शास्‍त्र में भगवान गणेश को प्रथम पूज्‍य बताया गया है। देश के अलग-अलग हिस्‍सों में गणेश जी को विभिन्‍न रूपों और नामों से पूजा जाता है। देशभर में गणेश जी का पूजन धूमधाम से होता है और गणेश चुतर्थी का पर्व तो देशभर में बहुत हर्ष और उल्‍लास के साथ मनाया जाता है।

गणेश जी को अत्‍यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य या मंगल कार्य को शुरु करने से पहले गणेश जी की आराधना करने का नियम है। शास्‍त्रों के अनुसार भगवान गणेश के 12 स्‍वरूप हैं। इनके हर स्‍वरूप की अलग कथा और महत्‍व है। किस कामना या समस्‍या के लिए भगवान गणेश के किस रूप का पूजन करना चाहिए ये जानना भी बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब…

महा गणेश

भगवान गणेश की महा गणेश के रूप में पूजा करने से भविष्‍य की हर परेशानी और समस्‍या का नाश होता है। ये स्‍वरूप जीवन में सफलता प्रदान करता है।

Book Puja Online

द्विज गणपति

गणेश जी के इस स्‍वरूप की पूजा करने से स्‍वास्‍थ्‍य और सुख की प्राप्‍ति होती है। इन स्‍वरूप में गणेशजी के दो सिर और चार हाथ होते हैं।

हेरंग गणपति

गणपति जी का यह स्‍वरूप मनुष्‍य की संपत्ति और धन की रक्षा करता है। इस स्‍वरूप में गणेश जी के पांच सिर और दस हाथ होते हैं।

वीर गणपति

गणेश जी के इस स्‍वरूप की पूजा करने से व्‍यक्‍ति पराक्रमी और साहसी बनता है। महिलाओं को रोगों से बचाने के लिए भी इस स्‍वरूप का पूजन किया जाता है। अपने इस रूप में गणेश जी ने अपनी सोलह भुजाओं में भिन्‍न-भिन्‍न प्रकार के शस्‍त्र लिए हुए हैं।

करपग विनायगर

गणपति जी का ये स्‍वरूप हर मनोकामना को पूर्ण कर आपको आर्थिक रूप से समृद्ध बनाता है।

Buy Ruby Online

गणेशनी

जीवन में आने वाली हर परेशानी, हर मुश्किल और बीमारी को दूर करता है गणेश जी का गणेशनी स्‍वरूप। ये आपके जीवन में केवल अच्‍छे संबंधों के आने का ही मार्ग खोलते हैं।

नरमुग गणपति

ये स्‍वरूप भगवान गणेश का प्राचीन रूप है। इस स्‍वरूप में गणेशजी का मुख हाथी का नहीं बल्कि मनुष्‍य का ही है।

सिद्धि-बुद्धि गणपति

इस स्‍वरूप में भगवान गणेश अपनी दोनों पत्नियों ऋद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान हैं। सिद्धि हमें सहजज्ञान और बुद्धि हमें व्‍यवहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं।

Kundli Software

 नृत्‍य गणपति

वृक्ष के नीचे नृत्‍य करते गणपति जी की आराधना करने से मनोकामना पूरी होती है और जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही अपने पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिलता है

विघ्‍नहर्ता

श्रीगणेश का यह स्‍वरूप विघ्‍नों का नाश करता है। इनकी पूजा करने से आपके कार्य में आने वाली सभी रुकावटें दूर होती हैं।

अलिंग नर्तन गणपति

इस स्‍वरूप में गणपति जी कलिंग नामक सांप के फन पर नृत्‍य कर रहे हैं। यह रूप बुराई पर अच्‍छाई की जीत को दर्शाता है।

Horoscope 2025

समस्‍या

इस स्‍वरूप में गणेशजी उन लोगों की सहायता करने हैं जो अच्‍छे कर्मों के बावजूद समस्‍याओं से जूझ रहे हैं।

गणेश जी के इन स्‍वरूपों की पूजा आप अपनी समस्‍या के अनुसार कर सकते हैं। भगवान गणेश हर रूप में अपने भक्‍तों की सहायता करते हैं। भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए आप अपने घर या दुकान में मूंगा गणेश की स्‍थापना भी कर सकते हैं।

Buy Moonga Ganesha

अपने द्वार पर आए प्रत्‍येक भक्‍त की मनोकामना को गणेश जी पूरा करते हैं। मान्‍यता है कि इनके पाए आए भक्‍त कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं। तो अगर आपकी भी कोई मनोकामना अधूरी रह गई है तो आप भी बिना कोई देर किए गणेश जी की शरण में आ जाएं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here