कुंडली के किस योग में शुभ मिलता है शनि की साढ़ेसाती का फल

शनि की साढ़ेसाती का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि शनि की साढ़ेसाती आपके लिए अशुभ फल ही लेकर आए। शनि की साढ़ेसाती का शुभ-अशुभ प्रभाव कुंडली में शनि की स्थिति पर निर्भर करता है। आज हम आपको बताते हैं कि कुंडली के किस भाव या स्‍थान में होने पर शनि का फल शुभ और अशुभ होता है।

अभी लें अपनी साढ़ेसाती रिपोर्ट

जिस राशि में शनि होता है उससे तीसरी, सातवीं और दसवीं राशि पर पूर्ण दृष्टि रखता है। शनि की साढ़ेसाती सात वर्ष और ढ़ैय्या अढ़ाई वर्ष की होती है।

Horoscope 2025

 

जानिए आपके ऊपर क्‍या होगा शनि के गोचर का प्रभाव

जब शनि गोचर में हो और जन्‍म की राशि से बारहवें भाव में भ्रमण करने लगे और वहां तब तक रहे जब तक वह जन्म राशि से द्वितीय भाव में स्थित रहता है। ऐसी स्थिति में शनि की साढ़ेसाती शुरु होती है।

क्‍या होगा आपके करियर का हाल

अगर चंद्र राशि से आपकी शनि की साढ़ेसाती चल रही है किंतु जन्‍म लग्‍न से इस तरह का कोई योग नहीं बन रहा तो ऐसी स्थिति में शनि की साढ़ेसाती का पूर्ण अशुभ प्रभाव नहीं मिलता।

शनि की साढ़ेसाती के दौरान यदि शनि गोचर में जिस राशि में विराजमान है वह शनि की निज, स्वमूल त्रिकोण उच्च या मित्र राशि है तो शनि की साढ़ेसाती का फल अशुभ के स्‍थान पर शुभ होता है।

Janam Kundali

 

कुंडली में यदि शनि योग कारक हो या किसी ग्रह से युक्‍त अथवा दुष्‍ट हो, शुभ स्‍थान का शासक होकर शुभ भाव में बैठा हो और जिस राशि में उसकी उपस्थिति से साढ़ेसाती आरंभ हो रही हो वह राशि भी उच्‍च या स्‍वमूल त्रिकोण राशियों में से हो तो शनि उस जातक को शुभ अथवा सकारात्‍मक फल देता है।

शनि को करना है शांत तो करें ये काम

यदि शनि का निवास दाईं भुजा, पेट, मस्‍तक या नेत्र में हो तो शनि की साढ़ेसाती में जीत, फायदा, राजसुख और उन्‍नति की प्राप्‍ति होती है।

कुंडली के इन भावों में शनि देगा कैसा फल ?

Buy Rudraksha

 

यदि शनि की साढ़ेसाती अशुभ फलदायक है लेकिन कुंडली में महादशा, अंतर्दशा और प्रत्‍यंतर दशा कुछ ऐसे ग्रहों की है जो कुंडली में योगकारक, शुभ स्‍थान के स्‍वामी या शुभ्र ग्रह या कारक ग्रहों के साथ हो या उनसे दुष्‍ट हो तो शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव क्षीण हो जाता है।

शनि होगा 13 अगस्त को मार्गी, क्या चमकेगी आपकी किस्मत ?

Buy Gemstones

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here