परेशान कर रहे हैं शत्रु तो इन उपायों से दें उन्‍हें मात

जिंदगी में कई दुश्‍मन और दोस्‍त बनते हैं। कुछ लोगों के दोस्‍त ज्‍यादा होते हैं तो कुछ दुश्‍मन बनाने में माहिर होते हैं। कई बार दुश्‍मनों यानि शत्रुओं की वजह से जीवन में संकट और परेशानियां बढ़ जाती हैं। हालांकि, आप ज्‍योतिषशास्‍त्र की मदद से शत्रुओं से छुटकारा पा सकते हैं।

शत्रु का डर

शत्रु के कारण हर समय चिंता, डर और असुरक्षा सताती रहती है। अगर आपका कोई शत्रु आपको बहुत परेशान कर रहा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप ज्‍योतिषीय उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों को गुप्‍त तरीके से करने से आपके शत्रुओं की हार होगी, शत्रु कमज़ोर पड़ने लगेगा या आपसे मित्रवत व्‍यवहार करना शुरु कर देगा।

तो आइए जानते हैं दुश्मन से बचने के उपायों के बारे में -:

शत्रु के नाश के टोटके -:

  • अगर आपका कोई दुश्‍मन आपको बेवजह परेशान कर रहा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए एक भोजपत्र पर लाल चंदन से उस व्‍यक्‍ति का नाम लिखें। इस पत्र को शहद की डिब्‍बी में भिगोकर रख दें। आपका शत्रु अपने आप शांत हो जाएगा।
  • यदि कोई अपने दुश्‍मन को शांत करना चाहता है तो वह 38 दाने काली उड़द की दाल के और 40 चावल के दाने मिलाकर किसी गड्ढे में मिला दें। इसके ऊपर नीबू को निचोड़ दें। नीबू को निचोड़ते समय लगातार अपने शत्रु का नाम लेते रहें। इस उपाय के प्रभाव से आपका शत्रु शांत होगा और आपको कुछ भी अहित नहीं कर पाएगा।
  • अगर कोई आपके पीछे पड़ा हुआ है और कैसे भी आपका अहित करना चाहता है तो नियमित हनुमान जी को गुड़ या बूंदी का भोग लगाएं। इसके अलावा हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए हनुमान जी को लाल रंग का गुलाब का फूल चढ़ाएं और बजरंग बाण का पाठ करें।

Book Puja Online

  • कभी-कभी जीवन में कोई ऐसा व्‍यक्‍ति मिल जाता है जो बस दिन-रात आपको किसी न किसी तरह परेशान करने की सोचता है। ऐसे व्‍यक्‍ति से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी के मस्‍तक के सिंदूर से मोर पंख पर अपने शत्रु का नाम लिखें। इस मोर पंख को अपने घर के मंदिर में रखें और सुबह उठते ही बिना नहाए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से शीघ्र ही आपका शत्रु शांत हो जाएगा।
  • अपने शत्रुओं के नाश के लिए शनिवार की रात को 7 लौंग लेकर उस पर 21 बार अपने दुश्‍मन का नाम लेकर फूंक मारें। अगले दिन रविवार को इन 7 लौंगों को जला दें। यह टोटका लगातार 7 शनिवार तक करना है। इस टोटके से किसी व्‍यक्‍ति का वशीकरण भी किया जा सकता है। इस टोटके से आपका शत्रु भी शांत रहता है।

Buy Ruby Online

  • शत्रु से छुटकारा पाने के लिए सूर्योदय से पूर्व ‘नृसिंहाय विद्यहे,वज्र नखाय धीमही तन्‍नो नृसिंह प्रचोदयात्’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इस मंत्र का जाप किसी शांतिमय एवं एकांतपूर्ण स्‍थान पर करें। इस मंत्र का रोज़ाना जाप करने से आपके शत्रुओं के सारे प्रयास असफल हो जाएंगें।
  • इसके अलावा अगर आप अपने शत्रु को पेरशान करना चाहते हैं या किसी व्‍यक्‍ति से उसका अहित कर बदला लेने चाहते हैं तो इस काम में ये उपाय आपकी मदद कर सकता है।
  • अगर आप अपने शत्रु को तबाह करना चाहते हैं तो अमावस्‍या या रविवार की रात को ये उपाय करें। दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके बैठें और अपने सामने काले रंग के वस्‍त्र के ऊपर मां काली का चित्र लगाएं। मां काली का पूजन करें और पूजन की समाप्‍ति होने पर एक नीबू पर सिंदूर से अपने दुश्‍मन का नाम लिखें। इसके पश्‍चात् रुद्राक्ष की माला से ‘क्रीं क्रीं शत्रु नाशिनी क्रीं क्रीं फट’ मंत्र का 11 बार जाप करें।

Kundli Software

  • हर एक माला के जाप के पूरा होने पर नीबू पपर उड़द की दाल चढ़ाएं और काली मां से प्रार्थना करें कि वे आपके शत्रुओं को दुर्बल बना दें। मंत्र का जाप पूरा होने के बाद एक तांबे के लोटे में उस नीबू को डाल दें और इसे किसी गड्ढे में गाड दें।
  • अगर आप अपने दुश्‍मन को हराना चाहते हैं या उसके सारे प्रयास असफल करना चाहते हैं तो अपने घर के किसी कोने में अपना फटा जूता लटका दें। इस जूते के तलवे पर अपने शत्रु का नाम लिखें। ये टोटका आपके शत्रु को बरबाद करने के लिए काफी है।
  • अपने शत्रु को बरबाद करने की इच्‍छा रखते हैं या उसके सभी प्रयासों को असफल करना चाहते हैं तो इसके लिए एक मुट्ठी पिसा नमक लेकर उसे शाम के समय अपने सिर से तीन बार उतार लें और इसके बाद इसे दरवाज़े के बाहर फेंक दें। ये टोटका आपको तीन दिन तक लगातार करना है।
  • अगर आपका कोई शत्रु आपको बहुत ज्‍यादा परेशान कर रहा है तो आप उसे भैरव अष्‍टमी से कमजोर बना सकते हैं। ये टोटका भैरव मंदिर में ही करें। एक छोटे-से कागज़ पर भैरव देव के इस मंत्र ‘ओम क्षौं क्षौं भैरवाय स्वाहा!’ का जाप करते हुए अपने शत्रु का नाम लिखें। अब इस कागज़ को शहद की शीशी में डुबो दें और उसका ढक्‍कन बंद कर दें। इस टोटके के प्रभाव से आपका शत्रु शांत हो जाएगा।

Horoscope 2025

  • शुक्‍ल पक्ष के किसी भी बुधवार के दिन 5 गोमती चक्रों को अपने सिर के चारों ओर घुमाकर फेंक दें। इस टोटके के बाद आपके शत्रु आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगें। यह एक तांत्रिक टोटका है।
  • अगर आप अपने शत्रु को वशीभूत करना चाहते हैं या किसी से अपनी शत्रुता को खत्‍म करना चाहते हैं तो छोटी इलायची, लाल चंदन, सिंदूर, कंगनी, ककड़सिंगी से धूप बनाएं। अब रोज़ इस धूप को अपने शत्रु का नाम लेते हुए जलाएं। इस टोटके को करने के चंद दिनों के बाद ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।
  • अगर आप अपने शत्रु को सम्‍मोहित या वशीभूत करना चाहते हैं तो अपने गले में वैजयंती माला धारण करें। इस माला के प्रयोग से आप किसी को भी सम्‍मोहित कर सकते हैं। भगवान कृष्‍ण भी सदा वैजयंती माला पहने रहते थे। ये टोटका जरूर आपकी मदद करने में सफल रहेगा।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer Online

3.5/5 - (6 votes)

22 COMMENTS

  1. मेरी बच्चों पर ऐसा करवा दिया मेरे घर वालों ने वह पढाई मे निल होते जा रहे है हमेशा कलह रहता है

  2. Mera bada Bhai Meri nokari or property ke liye Naye tone totke karta rehete hai mere papa ko bhtize ko jaan se maar diye ab mere Piche pada hai kirpya uppaye bathaye

  3. Mera baap sharaab pee kar sabko galiya deta
    Bachpan m b mohot marta tha ham bachho ko or maa ko b meri maa b bimaar hai ghar ka kharcha bhai uthata h
    Baapu roz sharaab pita h ir zor zor se maa ko or hame bohot galiya deta h ?
    Ham kiraye k ghar m rahte hai
    Baapu ki gandi harkat ki wajah se rahne m b bohot dikkat ati h kabhi b ghar khali karna padta h roz mar jane ka dil karta h but meri bahan bhai maa bohot pareshan h vo or dukhi na ho m mar b nhi sakta hamko bheekh mangte hue dekhna chahta h merA baap kuch upaye ho to batao plz?? apka zindagi bhar abhari rahunga

  4. जूते पर किस कलर मे नाम लिखना है किस दिन किस समय

  5. हम भी बहुत परेशान हैं शत्रु से , बस दिल मे डर लगा रहता है , बुरे ख्याल आते रहते हैं । हम उनकी शक्ल भी नही देखना चाहते हैं पर वो कुछ न कुछ लोगो के पास बोलते रहते हैं । मैं मम्मी पापा के घर जाने मे भी डर लगता है । क्यों की उसके बहन और मां भी उसका परिवार भी उसकी गलती में साथ देते हैं , और देते रहेंगे । मैं बस ऐसा चाहती हू की वो हमारे घर कि तरफ नज़र उठा के भी नही देखे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here