साल 2024 में दिवाली 1 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस दिन कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर खत्म होगी.
हम सभी भारतवर्ष में रहने वाले दीपावली के पर्व के बारे में जानते ही है। प्रभु श्री राम की 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापसी पर लोगों ने उनका स्वागत घी के दिए जलाकर बहुत ही धूमधाम से किया था, रावण का वध करने के बाद श्री राम माता सीता को लंका से लेकर अयोध्या वापिस लौटे थे उनके आने की ख़ुशी में ही दीपावली का पर्व मनाया जाता है। इसी तरह असत्य पर सत्य की जीत हुई थी।
इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और शुभ-लाभ के दाता भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही लक्ष्मी पूजन तक व्रत-उपवास रखा जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर देव की भी उपासना की जाती है। धार्मिक मत है कि धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के जीवन में व्याप्त धन संबंधी परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाती है। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अत: दिवाली तिथि पर श्रद्धा भाव से मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना की जाती है।