असीम धन पाने की लालसा है तो करें ये तंत्र शास्त्र के ये अचूक उपाय, जानिये पूजन और सिद्ध करने की विधि

बिल्‍ली की जेर

मान्‍यता है कि बिल्‍ली की जेर से घर में धन का आगमन होता है। तांत्रिक उपायों में धन प्राप्‍ति के लिए बिल्‍ली की जेर का प्रयोग किया जाता है। कहते हैं कि बिल्‍ली की जेर पर मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है और ये जिसके पास हो उसे जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

क्‍या होती है बिल्‍ली की जेर

बिल्‍ली के प्रसव के समय बिल्‍ली एक प्रकार की थैली का त्‍याग करती है जिसे आंवल की जेर भी कहते हैं। सभी पशुओं में केवल बिल्‍ली ही ऐसी है जो तुरंत अपना आंवल खा जाती है। यदि किसी तरह बिल्‍ली का ये आंवल प्राप्‍त कर लिया जाए तो इसका तांत्रिक प्रभाव आपके घर में धन-धान्‍य की वृद्धि कर सकता है।

Janam Kundali

Daily Horoscope

कैसे करें बिल्‍ली की जेर की पूजा

सबसे पहले बिल्‍ली की जेर की शुद्धता की जांच कर लें। असली बिल्‍ली की जेर की ही पूजा करें। इसकी पूजा गुरुवार के दिन ही करनी चाहिए। गंगाजल में बिल्‍ली की जेर डालकर निकालें, इससे यह शुद्ध हो जाएगी। अब एक लाल रंग के वस्‍त्र पर बिल्‍ली की जेर रख दें। अब इसके सामने घी या तेल का एक दीपक जलाएं। बिल्‍ली की जेर पर कुमकुम और केसर का तिलक लगाएं। इसके पश्‍चात् फूल और चावल अर्पित करें। संभव हो तो बिल्‍ली की जेर पर कामाख्‍या सिंदूर लंगाकर इसे डिब्‍बी में बंद कर के रख दें। पूजन करते समय || ‘ऊं श्रीं उलूक मम कराया कुरु कुरु नमः’|| मंत्र का जाप करें। अब इस लाल कपड़े को लपेटकर आप अपनी तिजोरी या धन रखने के स्‍थान पर रख दें।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

लाभ

बिल्‍ली की जेर राहु, मंगल और शुक्र के हानिकारक प्रभाव को दूर करने में बहुत फायदेमंद है। यह वित्तीय शक्ति प्रदान करती है। तंत्र शास्‍त्र का ये चमत्‍कारिक उपाय सिर्फ मनुष्‍य के हित और कल्‍याण के लिए बनाया गया है।

Monthly Horoscope

कहां से लें

आप बिल्‍ली की जेर Astrovidhi.com  से भी ऑर्डर कर सकते हैं। बिल्‍ली की जेर को आपके पास हमारे अनुभवी पंडितजी द्वारा तंत्र मंत्रों से अभिमंत्रित कर भेजा जाएगा। अभिमंत्रित यानि एनर्जाइज़ करने के बाद आपको बिल्‍ली की जेर के तुरंत और दोगुने फल प्राप्‍त होंगें।

अभिमंत्रित बिल्‍ली की जेर प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें  

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

3.9/5 - (24 votes)

11 COMMENTS

  1. मेरे पास मेरे घर की बिल्ली की जेर है, लेकिन कर्जा उतरने का न ही नही ले रहा सही तरीके से कसे इस्तेमाल करू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here