हक़ीक
ज्योतिष शास्त्र में हक़ीक का अत्यंत महत्व है। हक़ीक के रत्न और उपरत्नों से बनी माला के कई चमत्कारिक फायदे होते हैं। जीवन में खुशियां और सुख-समृद्धि लाने में हक़ीक का महत्वपूर्ण योगदान है। हक़ीक की माला का जाप करने से भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है।
काले हक़ीक की माला
काले हक़ीक की माला सबसे अधिक प्रसिद्ध है। काले हक़ीक के मोतियों की माला पहनने से मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है। यह एकाग्रता में वृद्धि करता है।
हरा हक़ीक
इसके अलावा हरे रंग के हक़ीक से हर प्रकार के रोग का निदान होता है। ये सेहत संबंधी समस्या को दूर करने में लाभकारी है। अभ्ाी ऑर्डर करें हक़ीक के रत्न
सफेद हक़ीक की माला
सफेद हक़ीक की माला से मानसिक शांति मिलती है और जीवन में संतुलन आता है। यह तनाव से बचने में भी मददगार सिद्ध होगा। यदि आप भावनात्मक रूप से कमज़ोर हैं तो सफेद हक़ीक की माला आपके लिए भी फायदेमंद है।
पीले हक़ीक की माला
यदि आपमें आत्मविश्वास की कमी है या आप मुसीबतों का डटकर सामना नहीं कर पाते हैं तो आपको पीले हक़ीक की माला धारण करनी चाहिए। बृहस्पति देव को भी प्रसन्न करने के लिए पीला हक़ीक धारण किया जा सकता है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook