सौरमंडल के ग्रह हमारे जीवन के सुख-दुख को निर्धारित करने में अहम् भूमिका निभाते हैं। ग्रह शुभ हैं तो आप मालामाल हो सकते हैं लेकिन अगर यही ग्रह आपकी कुंडली में अशुभ बने बैठे हैं तो आपको कंगाल होने से कोई नहीं बचा सकता। ग्रहों की चाल और किस्मत की मार से आज तक कोई नहीं बच पाया है। गरीब तो इस श्रेणी में आते ही हैं लेकिन अमीर और समाज में मान-सम्मान बनाए बैठे लोग भी इनके प्रभाव से अछूते नहीं रह पाते। हमारे ही देश में ऐसी कई हस्तियां हैं जो किसी समय में सोने के पालने में झूल रही थी तो कभी उनके नाम पर कालिख लग गई। कहा तो यही जाता है कि इन हस्तियों का ये हाल उनके बिगड़ते ग्रहों के कारण ही हुआ है। तो आइए एक नज़र डालते हैं ऐसी ही नामचीन हस्तियों पर -:
शुक्र का कर्क राशि में गोचर : कैसा होगा प्रभाव
आसाराम -: संपन्नता और शोहरत के शिखर पर पहुंचे आसाराम का नाम इस सूची में सबसे पहले आता है। इनकी जन्मकुंडली में चौथे भाव में राहु की उपस्थिति के कारण ही बाहर से संत दिखने वाले आसाराम अंदर से बड़े ही धूर्त और चालाक प्रवृत्ति के इंसान हैं। कुंडली में शनि के नीच स्थान में होने के कारण ही इन्हें भारी जनविरोध और गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा।
कैसा रहेगा ऋतिक की मोहन जोदड़ो का रिस्पॉन्स : ज्योतिषी
राजीव गांधी -: गांधी परिवार के प्रमुख राजीव गांधी देश में औद्यौगिक क्रांति लेकर आए। उस समय देश-विदेशों में उनकी खूब प्रशंसा हुई लेकिन आपातकालीन के समय राजीव गांधी के जनता के प्रति कड़े रवैये ने सबको हैरान कर दिया। उस समय इनकी कुंडली में शनि अशुभ स्थान में बैठा था। राहु ने भी इस अनिष्ट कार्य में उनका खूब साथ निभाया। वहीं दूसरी ओर तृतीय भाव में मंगल के कुप्रभाव के कारण राजीव गांधी का प्रधानमंत्री का पद ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया।
अरविंद केजरीवाल -: वैसे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुंडली के ग्रह बहुत ही बढिया हैं जो उन्हें फर्श से अर्श तक लाने में सहायक सिद्ध हुए लेकिन इस सबके बावजूद भी केजरीवाल के राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा। यह सब उनकी कुंडली में गुरु की महादशा में शुक्र ग्रह की अंतर्दशा के कारण हुआ।
अमिताभ बच्चन -: कुुंडली में बुध के प्रभाव के कारण अमिताभ बच्चन को अपने जीवन में दिवालियापन से गुज़रना पड़ा था। इनकी कुंडली में बुध चौथे घर के स्वामी शुक्र के साथ बैठा है। प्रबल बुध के कारण अमिताभ को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी थी। वर्तमान समय में अमिताभ का नाम देश के सबसे बड़े काले धन के घोटाले पनामा पेपर्स में उछाला गया था। उन पर यह आरोप आठवें घर में शुक्र के प्रभाव के कारण लगाा।
क्या आप भी ताल्लुक रखते हैं राक्षस गण से ?
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook