वास्तु से जानिए किस दिशा में लगाएं कैसी तस्वीर

 पारूल रोहतगी

वैदिक ज्योतिषाचार्य

घर को सजाना-संवारना हर गृहिणी को पसंद होता है। वह अपने घर को खूबसूरत और व्‍यवस्थित बनाने के लिए पूरी मेहनत से घर की साज-सज्‍जा करती है। वास्‍तु के महत्‍व से तो आप सभी वाकिफ हैं। घर का निर्माण और सजावट वास्‍तु के अनुरूप हो तभी घर में सकारात्‍मक ऊर्जा बनी रहती है।

राहु-केतु के दोष निवारण उपाय…

घर की सुंदरता को बढ़ाने में पेंटिग्‍स, नक्काशी, बेल बूटे, मनोहारी आकृतियां, तस्‍वीरें और घर-परिवार के सदस्‍यों की तस्‍वीरें अहम् भूमिका निभाती हैं। लेकिन किस प्रकार की तस्‍वीर कौनसी दिशा में लगानी शुभ होती है यह जानना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको घर से जुड़ा एक महत्‍वपूर्ण एवं कारगर वास्‍तु उपाय देने जा रहें हैं।

Horoscope 2025

 

  • वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार घर-परिवार के सदस्‍यों की तस्‍वीर उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बना रहता है और घर में खुशियां आती हैं। इसके अलावा किसी और दिशा में घर के सदस्‍यों की तस्‍वीरों को लगाना अशुभ समझा जाता है। घर की दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में मृत परिजनों की तस्वीर लगाना सही माना जाता है।

जानिए धन प्राप्ति के राशि अनुसार मंत्र…

  • रसोई घर में माँ अन्नपूर्णा की तस्‍वीर का होना शुभ माना जाता है लेकिन यदि रसोईघर आग्नेय कोण में नहीं है तो ऋषि मुनियों की तस्वीर लगाएं।
  • ये तो सभी जानते हैं कि घर में युद्ध प्रसंग, रामायण या महाभारत के युद्ध के चित्र, क्रोध, वैराग्य, डरावना, वीभत्स, स्त्री, रोता बच्चा, अकाल, सूखे पेड़ कोई भी चित्र नहीं लगाना चाहिए।
  • वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए घर में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाएं।
  • धन लाभ की कामना करते हैं तो उत्‍तर दिशा में लक्ष्मी व कुबेर की तस्वीर लगाएं।
  • कैरियर में सफलता प्राप्ति के लिए उत्तर दिशा में जंपिंग फिश, डॉल्फिन या मछालियों के जोड़े का प्रतीक चिन्ह लगाए जाने चाहिए।

Book Puja Online

 

ध्‍यान रहे तस्‍वीरों को सही दिशा में लगाया जाए तो वह सकारात्‍मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं अथवा इनका अनुचित दिशा में होना घर की खुशियों के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता है।

अभिनय की दुनिया में चमकने के लिए जरूरी है ग्रहों की ऐसी…

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.2/5 - (6 votes)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here